भीलवाड़ा। धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत जनजातीय गौरव दिवस समारोह का आयोजन जिला स्तर पर किया जा रहा है। यह समारोह शुक्रवार, 15 नवंबर को प्रातः 11ः00 बजे नगर निगम सभागार, में आयोजित किया जाएगा।
सीईओ जिला परिषद चंद्रभान भाटी ने बताया कि यह आयोजन जनजातीय समाज के विकास और उत्कर्ष के प्रति जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से किया जा रहा है। जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर 15 नवम्बर को माननीय प्रधानमंत्री महोदय, जमुई बिहार में एक सार्वजनिक समारोह को संबोधित करेंगे, साथ ही कुछ परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्धघाटन, शुभारंभ करेंगे।