जिला कलक्टर ने की बाल दिवस के अवसर पर पीएमश्री केन्द्रीय विद्यालय में बाल मेले में शिरकत

ram

चूरू। जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने गुरुवार को बाल दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय स्थित पीएमश्री केन्द्रीय विद्यालय में बाल मेले का अवलोकन किया। जिला कलक्टर ने मां सरस्वती की मूर्ति के समक्ष दीप प्रज्वलन कर तथा भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और बच्चों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन कर बच्चों से रूबरू हुए।

सुराणा ने कहा कि बच्चों को स्कूली शिक्षा के साथ कैरियर गाइडेंस मिले। इसके लिए शिक्षक-विद्यार्थी एप्रोच सुगम हो। विद्यार्थी -शिक्षक गतिविधियों से बच्चों में आत्मविश्वास का संचार होगा तथा बच्चे सीखने के लिए अधिक प्रोत्साहित होंगे। उन्होंने कहा कि प्रयास करें कि बच्चों की स्कूली शिक्षा उत्कृष्ट रहे। स्कूली शिक्षा उनके कैरियर एवं शैक्षिक दृष्टिकोण से सर्वाधिक महत्व रखती है। इस समय में बच्चे सुदृढ़ एवं सुनहरे कैरियर के सपने देखते हैं। स्कूली शिक्षा बेहतरीन होने से बच्चे अपने सपनों को अधिक सुगमता से पूरे कर पाएंगे।

उन्होंने कहा कि शिक्षक बच्चों को लाइब्रेरी में पढ़ने की आदत डालें। पुस्तकें मनुष्य के सर्वांगीण विकास में सबसे अहम भूमिका निभाती हैं। बच्चों की नियमित अध्ययन एवं पुस्तकालय की आदत उनके शैक्षिक एवं समग्र विकास में उपयोगी साबित होगी। बच्चों को जीवन कौशलों की जानकारी दी जाए।

जिला कलेक्टर सुराणा ने बच्चों को कैरियर गाइडेंस देते हुए कहा कि लाइब्रेरी से जुड़े और शैक्षिक आयामों को गति दें। बच्चे पुस्तकों के माध्यम से अपने जीवन कौशलों को निखारें। लाइब्रेरी में नियमित अध्ययन आपके शिक्षा स्तर को उत्कृष्ट दिशा प्रदान करेगा। उन्होंने कहा कि बच्चे जिला पुस्तकालय से भी जुड़े तथा पुस्तकें प्राप्त करते हुए नियमित अध्ययन की आदत डालें।

सुराणा ने कहा कि बच्चों का शैक्षिक विकास विद्यालय की जिम्मेदारी है। हम अपनी सामाजिक नैतिक जिम्मेदारियों का कर्तव्यनिष्ठा से पालन करते हुए बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दें।

उन्होंने बच्चों की क्विज प्रतियोगिता, कला प्रदर्शनी तथा स्काउट गाइड के कब -बुलबुल गतिविधि का अवलोकन किया तथा बच्चों से रूबरू हुए। सुराणा ने विद्यालय में सत्र 2023-24 में कक्षा 10 व 12 में टॉपर रहे प्राची न्यौल, प्रतिभा, वैभवी जालान, हर्ष शर्मा, सिमरन, महिमा मीना, आस्था एवं विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम विजेता हर्षवर्धन, ऋषभ सैनी, निशांत, कुमकुम, रौनक सहित नेशनल लेवल पर खेल क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया। जिला कलक्टर ने विद्यालय में बरगद का पेड़ लगाया।

प्राचार्य कृष्ण सिंह चौहान ने व्यवस्थाओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि विद्यालय में भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू की जयंती को बाल दिवस के रूप हर्षोल्लास से मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय में हिंदी काव्य पाठ प्रतियोगिता, क्विज प्रतियोगिता, वॉलीबाल, खो -खो, कबड्डी इत्यादि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों ने चित्रकला प्रदर्शनी के साथ साथ खाने – पीने की स्टाल्स लगाई। प्राचार्य चौहान ने आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *