भीलवाड़ा। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, कार्यालय द्वारा अल्पसंख्यक समुदाय ( जैन, मुस्लिम, सिक्ख, ईसाई, पारसी, बोद्ध) को शिक्षा एंव व्यवसाय ऋण उपलब्ध कराए जा रहे है।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी आजाद खान पठान ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए अल्पसंख्यक समुदाय को शिक्षा एवं व्यवसायिक ऋण आवेदन में आ रही समस्याओं जैसे ऑनलाईन आवेदन करना एवं दस्तावेजों की समस्याऐं (अल्पसंख्यक प्रमाण-पत्र, मूल निवास प्रमाण-पत्र व आदि) और व्यवसाय प्रोजेक्ट रिपोर्ट के निदान के लिए कार्यालय जिला अल्पसंख्यक मामलात् विभाग, कलेक्ट्रेट परिसर मल्टीपरपज हॉल रूम न. 1 व 2 में साप्ताहिक शिविर का आयोजन 18 से 22 नवंबर तक किया जा रहा है।
अल्पसंख्यक समुदाय के सभी ऋण इच्छुक नागरिकजन उपस्थित होकर अल्पसंख्यक ऋण योजना का लाभ लेवें तथा संबंधित समस्या का तत्काल निस्तारण करावें। अन्य संबंधित जानकारी के लिए कार्यालय दुरभाष नंबर 01482-232086 पर सम्पर्क कर सकते है।