भीलवाड़ा। भारत के प्रथम प्रधानमंत्री स्व. पण्डित जवाहर लाल नेहरू के जन्म दिवस के अवसर पर बाल दिवस के तहत गुरूवार को राउमावि राजेन्द्र मार्ग विद्यालय में प्रभारी व्याख्याता स्वाति गर्ग के निर्देशन में बाल समारोह का आयोजन किया गया।
प्रधानाचार्य डॉ0 श्यामलाल खटीक, ने सभी विद्यार्थियों को बाल दिवस के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण जानकारी दी। साथ ही शारीरिक शिक्षक उमाशंकर शर्मा, के निर्देशन में खेलकूद प्रतियोगिता में खो-खो, कबड्डी, रस्सा-कस्सी, चम्मच दौड़, 100 मीटर दौड़, रूमाल झपट्टा तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी सरोज त्रिवेदी, व्याख्याता के निर्देशन में सांस्कृतिक प्रतियोगिता में गायन, नृत्य, भाषण का आयोजन किया गया,।इस अवसर पर सभी स्टॉफ एवं अभिभावकगण उपस्थित थे। इन प्रतियोगिताओ में विजेता रहे विद्यार्थियों को मोमेंटो एवं पुरस्कार प्रदान किये गये। सभी विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक इन प्रतियोगिताओं में भाग लिया।
नन्द घर में बाल दिवस कार्यक्रम मनाया
मंगरोप पंचायत के गांव पीपली में स्थित नन्द घर में गुरुवार को बाल दिवस कार्यक्रम मनाया गया। अनिल अग्रवाल फाउंडेशन, जतन संस्थान और महिला बाल विकास के सयुंक्त तत्वावधान में चल रही नन्द घर परियोजना के तहत बाल दिवस का आयोजन किया गया।
इस दौरान विभिन्न गतिविधियों का आयोजन करते हुए महिलाओं ने बच्चों की टोपियां बनाई। व उनको बाल दिवस के बारे में जानकारी दी गई। बाल दिवस पर बच्चों द्वारा कविता, व नृत्य किया। कार्यक्रम में जतन संस्था के क्लस्टर सुपरवाईजर राहुल शर्मा, कार्यकर्ता लीला सुवालका व महिला सुपरवाइजर ने भाग लिया।