बूंदी में महोत्‍सव में अधिकाधिक हो जन सहभागिता : उपखण्‍ड अधिकारी

ram

बूंदी। जिले में आगामी 18 से 20 नवंबर को आयोजित होने वाले बूंदी महोत्सव-2024 के आयोजन में अधिकाधिक जन सहभागिता बढ़ाने के लिए बुधवार को उपखंड अधिकारी एचडी सिंह की अध्यक्षता में विभिन्न समाजों के प्रमुखों की बैठक का आयोजन किया गया। इसमें बूंदी महोत्सव आयोजन को लेकर व्यापक विचार विमर्श किया गया।
बैठक में उपखंड अधिकारी ने कहा कि महोत्सव में महिलाओं की भी अधिक से अधिक भागीदारी हो, इसके लिए विभिन्न समाजों के प्रमुख प्रयास करें। उन्होंने सहायक पर्यटन अधिकारी को निर्देश दिए कि होटल व्यवसायियों से समन्वय बनाकर होटलों पर तीन दिन तक विशेष साज सज्‍जा के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि सभी समाजों के प्रमुख अपने सोशल मीडिया पर महोत्‍सव में समाज की अधिकाधिक उपस्थिति के लिए आह्वान करें। उन्होंने कहा कि शोभायात्रा में सभी समाजों की शत प्रतिशत सहभागिता हो। उन्होंने कहा पर्यटन विभाग की ओर से सभी धर्म सम्प्रदाय के प्रमुख व्यक्तियों को बूंदी महोत्सव के आमंत्रण पत्र वितरित करें।
उन्होंने कहा कि सभी के सहयोग से बूंदी महोत्सव की शोभायात्रा को भव्य एवं आकर्षक बनाया जाएगा। उन्‍होंने कहा कि सभी धर्म संप्रदाय, समाज के व्‍यक्ति अपनी पारंपरिक वेशभूषा में शामिल हों। उन्होंने बताया कि शोभायात्रा के भव्य आयोजन के लिए सभी आवश्यक तैयारियां की जा रही है। बैठक में समाज प्रमुखों की ओर से महोत्‍सव को भव्य बनाने के लिए अपने अपने सुझाव दिए गए।
बैठक में सहायक पर्यटन अधिकारी प्रेम शंकर सैनी, इंटेक संयोजक राजकुमार दाधीच, रेडक्रॉस सचिव अशोक विजय, शहर काजी अब्‍दुल शकूर कादरी, राजेन्‍द्र रावका, बलराज सिंह, पुरूषोत्‍तम पारीक, एलेक्‍स सेम, सुरेन्‍द्र भारद्वाज, लोकेश सुखवाल, भारत विकास परिषद अध्‍यक्ष भगवान बाहेती, मुकेश श्रृंगी, चंद्र सिंह राजपुरोहित, सुखविजंदर सिंह, मौलाना असलम, मेहमूद अली, उमंग संस्‍थान से केके राठौर सहित विभिन्न समाजों के प्रमुख मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *