जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव ने यश दिव्यांग सेवा संस्थान का किया मासिक निरीक्षण

ram

सवाई माधोपुर। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर के निर्देशानुसार मंगलवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव समीक्षा गौतम ने यश दिव्यांग सेवा संस्थान सवाई माधोपुर का मासिक निरीक्षण किया।
दौराने निरीक्षण यश दिव्यांग सेवा संस्थान के सुपरवाइजर विकास कुमार गुर्जर मौके पर उपस्थित पाए गए, सचिव समीक्षा गौतम द्वारा संस्थान के रसोईघर का निरीक्षण कर आवासित बालकों को दी जाने वाली भोजन, पेयजल आदि सुविधाओं के संबंध में जांच की, साथ ही उन्हें प्रदान की जाने वाली चिकित्सकीय सुविधाओं के संबंध में जानकारी ली गई।
दौराने निरीक्षण कुल 39 आवासित बालक संस्थान में मौजूद पाएं गए। आवासित बालकों को प्रदान की जाने वाली सुविधाएं संतोषजनक पाई गई तथा संस्थान में साफ-सफाई भी ठीक पाई गई ।
संस्थान के सुपरवाइजर विकास कुमार ने बताया कि संस्थान द्वार आवासित दिव्यांग बालको को व्हीलचेयर, बैसाखी, ट्राई साइकिल आदि उपलब्ध करवाए जाते है तथा आवासित बालको द्वारा विशेष रूप से सक्षम बच्चों के लिए समय-समय पर आयोजित जागरूकता कार्यक्रमों, खेल प्रतियोगिताओं आदि में भाग भी लिया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *