जिले में राइजिंग राजस्थान के तहत हुए एमओयू को धरातल पर उतारने के लिए होगी साप्ताहिक समीक्षा

ram

बारां। जिला कलक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर की अध्यक्षता में मंगलवार को मिनी सचिवालय सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिला स्तरीय राइजिंग राजस्थान समिट के तहत हुए एमओयू को धरातल पर उतारने और जिले में निवेशकों के लिए सुगम वातावरण तैयार करने के लिए विशेष रूप से चर्चा की गई।
जिला कलक्टर ने माननीय मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप, समिट में किए गए एमओयू को प्रभावी रूप से लागू करने हेतु साप्ताहिक समीक्षा करने और निवेशकों के लिए आवश्यक सहूलियतें प्रदान करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने विभागीय कार्यों की प्रगति, बिजली, पानी, एवं मौसमी बीमारियों की स्थिति पर भी व्यापक समीक्षा की।
पेयजल आपूर्ति की समीक्षा करते हुए उन्होंने शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में नियमित पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। पीएचईडी विभाग के अधिकारियों से क्षेत्रवार जानकारी प्राप्त की गई और व्यवस्था सुचारू बनाए रखने के लिए कहा गया। साथ ही, लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों को नोटिस जारी करने के भी निर्देश दिए।
उन्होंने जिले में सड़क, पुल एवं भवन निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए , पीडब्ल्यूडी विभाग को प्रगतिरत कार्यों की गुणवत्ता और समयबद्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। नगर परिषद को सड़कों, पार्क, सर्किल एवं डिवाइडर्स के सौंदर्यकरण के निर्देश दिए गए। साथ ही सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के अंतर्गत समुचित कार्यवाही की हिदायत दी गई। आंगनबाड़ी और स्कूलों में पेयजल एवं विद्युत के लंबित कनेक्शनों की समीक्षा कर शीघ्रता से निस्तारण के निर्देश दिए।
डेंगू एवं मलेरिया जैसी मौसमी बीमारियों की रोकथाम हेतु स्वास्थ्य विभाग को सतर्क रहने और अस्पतालों में आवश्यक सुविधाओं के साथ फोगिंग के प्रबंध करने के निर्देश दिए गए। साथ ही, उन्होंने जिले में गलसुआ रोग की स्थिति की रिपोर्ट ली।
जिला कलक्टर ने साप्ताहिक समीक्षा की प्रक्रिया को नियमित रखने पर जोर दिया और एमओयू में शामिल निवेशकों की सभी प्रकार की प्रशासनिक एवं तकनीकी अड़चनों को दूर करने हेतु संबंधित अधिकारियों को तत्पर रहने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि सभी संपर्क एवं वीआईपी प्रकरणों का निस्तारण शीघ्रता से किया जाए ताकि परिवादियों को समय पर राहत मिल सके।
बैठक में जिला रसद अधिकारी अनिल कुमार चौधरी, सहायक निदेशक लोक सेवाएं दीपांशु सांगवान, नगर परिषद् आयुक्त अभिमन्यु सिंह कुंतल, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक राकेश वर्मा, पीडब्ल्यूडी एसई डी.आर. क्षत्रिय, जेवीवीएनएल एसई एन.एम. बिलौटिया, पीएचईडी एसई प्रमोद झालानी सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *