बीदासर। कस्बे की राजकीय टांटिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भामाशाह द्वारा मरीजों के उपचार के लिए कार्डियक मॉनिटर भेंट करने पर स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। अस्पताल प्रभारी राजेंद्र घोसल्या ने बताया कि गंगाराम विमल भोभरिया द्वारा अपने नाना स्व.पांचीराम छापोला की पुण्य स्मृति में अस्पताल में आपातकालीन स्थिति में आने वाले मरीजों के लिए कार्डियक मॉनिटर उपकरण भेंट किया गया। साथ ही नर्सिंग स्टूडेंट शशांक, नरेश, आकाश, पंकज, सुनील, अल्ताफ की टीम ने सर्जिकल उपकरण की कीट मरीजों के उपचार के लिए भेंट किये। इस मौके पर भामाशाह परिवार का अस्पताल स्टाफ ने माला पहनाकर प्रशंसा पत्र देकर स्वागत सम्मान किया गया। कार्यक्रम में डॉ. लोकेश शर्मा, प्रियंका चौधरी, रूपचंद दर्जी, सुमन कस्वां, महेश स्वामी, संतोष पंवार, धर्मदत्त शर्मा, महेंद्र सैनी, समाजसेवी मोहनलाल छापोला, कन्हैयालाल, भंवरलाल भोभरिया, कैलाश आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन नर्सिंग ऑफिसर मनमोहन शर्मा ने किया।

अस्पताल में कार्डियक मॉनिटर भेंट करने पर भामाशाह का किया स्वागत
ram