संविधान को कमजोर करने वाले भाजपा के नेता आज दलित उत्थान की बात कर रहे हैं : नेता प्रतिपक्ष जूली

ram

अलवर। पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह बोले सत्ताधारी पार्टी के खिलाफ एक मजबूत आवाज के रूप में रामगढ़ की जनता आगामी 13 नवंबर को कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी को जिताने के लिए संकल्पबद्ध है। उन्होंने कहा कि इस उप चुनाव में कांग्रेस का प्रत्येक कार्यकर्ता एक उत्साही अभियान की तरह उपचुनाव की लड़ाई लड़ रहा है। उन्होंने नफरत की राजनीति करने वाली भारतीय जनता पार्टी कि कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार के समय की जनकल्याणकारी योजनाओं को बंद करने के सिवा इस सरकार के पास कोई काम ही नहीं है। उन्होंने कहा कि रामगढ़ की जनता को दिवंगत और लोकप्रिय नेता जुबेर खान की कर्मठ छवि आर्यन जुबेर खान में नजर आ रही है।
नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि चुनाव के तीन दिन शेष बचे हैं ऐसे में कांग्रेस पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता गांव गांव ढाणी ढाणी जाकर बूथ को मजबूत करने का काम करेगा। उन्होंने कहा कि ऐसा लग रहा है कि राजस्थान के सात सीट नहीं बल्कि रामगढ़ में ही उपचुनाव हो रहा है यहां कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी से घबराई भारतीय जनता पार्टी ने अपनी पूरी फौज लगा दी है। उन्होंने कहा कि रामगढ़ की जनता ने 5 साल के लिए दिवंगत जुबेर खान को यहां से चुना और यह सीट उनकी ही रहेगी ऐसा कांग्रेस की सभा में उमड़ रही भीड़ का स्पष्ट संकेत है। उन्होंने कहा कि संविधान को कमजोर करने वाले भारतीय जनता पार्टी के नेता आज दलित उत्थान की बात कर रहे हैं इस उप चुनाव में उन्हें सबक सिखाना है और आगामी दो दिन में बीजेपी के नेताओं की यहां एंट्री बंद करनी है।
*स्वर्गीय राजीव गांधी के लिए सीएम के बोल पर जूली ने दी नसीहत*
नेता प्रतिपक्ष टीकाराम में जूली ने प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पर कटाक्ष करते हुए स्वर्गीय राजीव गांधी के लिए उनके द्वारा की गई टिप्पणी पर उन्हें नसीहत देते हुए कहा कि देश को खून पसीने से सींचने वाले और अपनी जान की कुर्बानी देने वाले स्वर्गीय प्रधानमंत्री राजीव गांधी पर प्रदेश के सीएम द्वारा की गई टिप्पणी निंदनीय है।

कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता सचिन पायलट ने कहा कि आगामी 13 नवंबर को कांग्रेस पार्टी के पक्ष में रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव में भारी मतदान कर यहां की जनता कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी जुबेर आर्यन खान को विधानसभा में भेजने का काम करेगी। उन्होंने कहा कि रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में दिवंगत जुबेर खान ने अपने काम के दम पर जो पहचान बनाई है जनता इस चुनाव में उन्हें श्रद्धांजलि के रूप में उनके बेटे आर्यन खान को जिताकर चुकाएगी।

इस अवसर पर सांसद संजना जाटव, भजनलाल जाटव,पूर्व मंत्री शकुंतला रावत, रघु शर्मा,जिलाध्यक्ष योगेश मिश्रा, विधायक रोहित बोहरा, रूपेंद्र सिंह कुन्नर,दानिश अबरार, ललित यादव, मांगीलाल मीणा, कांति मीणा,घनश्याम मेहर, पूर्व विधायक अमर सिंह जाटव, संजय यादव, संदीप यादव, शिवलाल गुर्जर, विश्राम गुर्जर, ओमप्रकाश गोलियां, हीरालाल कसाना, निहाल गुर्जर, बीड़दा राम,पूरण गुर्जर,मूलचंद गुर्जर, सतीश पटेल, बीपी सुमन सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *