चूरु। जिला खेल स्टेडियम में सांवरमल बाबल ऑलम्पिक खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ सांसद राहुल कस्वां व जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने किया। जिला कलक्टर सुराणा ने कहा कि खेल में हार जीत का महत्व न समझकर खिलाड़ी सिर्फ अपने खेल पर ध्यान देवें। जिससे खिलाड़ी के खेल में निखार आता है। खेल को अनुशासन में रहकर खेलें। खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलना चाहिए। खेल में भाग लेने से खिलाड़ी के स्वास्थ्य में ताजगी रहती है। इस अवसर सांसद राहूल कस्वां ने कहा कि ऐसे आयोजन होने से युवाओं को खेल के माध्यम से आगे आने का मौका मिलता है। युवाओं के लिए ऐसी प्रतियोगिता में भाग लेने से मनोबल बढता है। आज के युग में शिक्षा के साथ साथ युवाओं को खेलों पर भी ध्यान देना चाहिए। जिससे आगे भविष्य में रोजगार के अवसर प्रदान होते है। ऐसी प्रतियेागिता से ग्रामीण अंचल के युवाओं को भी भाग लेना चाहिए। ताकि आगे जाकर गांव का युवा विश्व व देश में अपने गांव का नाम रोशन कर सके। प्रतियोगिता संयोजक जितेन्द्र बाबल ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की। बाबल ने बताया कि प्रतियोगिता में 100 मीटर पुरूष वर्ग दौड में प्रथम स्थान पर अलिगढ़ के जयषिव दूसरे स्थान पर जयपुर के गजेन्द्र सिंह तीसरे स्थान पर हरियाणा के अभिषेक रहें। वहीं 100 मीटर महिला वर्ग में पहले स्थान पर रामपुरा बैरी की सबीना दूसरे स्थान पर झुंझुंनूं की शीतल तीसरे स्थान पर राजगढ़ की सुमन ने प्राप्त किया। 1600 मीटर पुरूष वर्ग दौड़ में पहले स्थान पर महेन्द्रगढ़ के अनिल दूसरे स्थान पर हरियाणा के मोहन तीसरे स्थान पर पंजाब के प्रवज्योत रहें। वहीं 1600 मीटर महिला वर्ग में प्रथम स्थान पर सांवली यूपी की नेहा पंवार दूसरे स्थान पर हिसार की अनिता व तीसरे स्थान पर भावनदेषर चूरू की निर्मला रहीं। चूरू ब्लॉक 1600 मीटर पुरूष वर्ग में प्रथम स्थान पर काकलासर के राजपाल नाथ द्वितीय स्थान पर महरावणसर के सन्तलाल व तृतीय स्थान पर लालासर के योगेष कुमार ने प्राप्त किया। वहीं चूरू ब्लॉक से 1600 मीटर महिला वर्ग में प्रथम स्थान पर जासासर की सरोज राठौड़ दूसरे स्थान पर गिनड़ी ताल की ज्योति कस्वां व तीसरे स्थान पर चूरू की निकिता लाम्बा रहीं। 15 वर्ष आयु वर्ग में महिला वर्ग में नागौर की हिना बालोदिया, दूसरे स्थान पर सात्यूं की कोमल स्वामी, तीसरे स्थान पर राजगढ़ की सानिया रहीं। वहीं 15 वर्ष पुरूष वर्ग ओपन में प्रथम स्थान पर पाली के आषिष दूसरे स्थान पर चूरू के प्रदीप विष्नोई तीसरे स्थान पर चूरू के मनोज कुमार रहंे। बाबल ने बताया कि चूरू खेल स्टेडियम में राजस्थान, मध्यप्रदेश, पंजाब हरियाणा, यूपी, गुजरात, दिल्ली, बिहार व छतीसगढ़ आदि राज्यों के 2500 खिलाड़ियों ने भाग लिया। इस अवसर पर प्रधान दीपचन्द राहड़, रामनिवास कड़वासरा, रणजीत श्योराण, हरेन्द्र कोटवाद, दलीप बावल, जिला खेल अधिकारी प्रकाश राम गोदारा, कोच रमेश पूनियां, उप जिला प्रमुख महेन्द्र न्यौल आदि मौजूद रहे। इस अवसर पर शारीरिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष रामसिंह सिहाग, शिशपाल, बुडानिया, सुरेन्द्र पूनिया, मंजु पूनिया, डॉ. पीके, सन्तोष, सुमित्रा, शांति सैनी, सुनील कुमार, मनोहरी, मुखराम चारण, कानाराम व शेरसिंह आदि ने प्रतियोगिता में सहयोग प्रदान किया।

जिला खेल स्टेडियम में सांवरमल बाबल ऑलम्पिक खेल प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ
ram