सीकर। उज्बेकिस्तान में आयोजित चौथी विश्व स्काई चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतकर भारत का गौरव बढ़ाने वाले सीआईएस, सीकर के होनहार छात्र अनिरुद्ध किशनावत को केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मंडाविया ने अपने कार्यालय में आमंत्रित कर विशेष सम्मान से नवाजा। उन्होंने अनिरुद्ध की इस उपलब्धि को देश के लिए गर्व का क्षण बताते हुए कहा कि इस युवा खिलाड़ी ने अपनी मेहनत, लगन और साहस से देश के मान को नई ऊंचाई दी है।
मंडाविया ने अनिरुद्ध के साथ विशेष चर्चा करते हुए उनके खेल अनुभवों, मेहनत की यात्रा और भविष्य की योजनाओं के बारे में जानकारी ली। इस मुलाकात के बाद, खेल मंत्री ने अनिरुद्ध के सम्मान में डिनर का भी आयोजन किया, जहाँ उन्होंने अनिरुद्ध को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि उसकी यह सफलता लाखों युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा है। उन्होंने अनिरुद्ध को सरकार द्वारा उपलब्ध खेल संसाधनों और अवसरों का लाभ उठाने का आग्रह किया ताकि वह भविष्य में और भी ऊंची उपलब्धियां हासिल कर सके।
अनिरुद्ध ने केंद्रीय खेल मंत्री के इस सम्मान के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि उनकी यह मुलाकात उसे प्रेरणा और संकल्प के साथ आगे बढ़ने की शक्ति देगी। सीआईएस निदेशक समर चौधरी और प्रिंसिपल सुषमा भदौरिया ने अनिरुद्ध की इस प्रतिष्ठित उपलब्धि पर गर्व व्यक्त करते हुए कहा कि अनिरुद्ध की मेहनत और समर्पण का परिणाम ही उसे अंतरराष्ट्रीय मंच तक ले गया है।