जैसलमेर। जिले में शनिवार, 09 नवम्बर को जैसलमेर जिला मुख्यालय पर स्थित नवनिर्मित एकीकृत न्यायालय भवन का लोकार्पण राजस्थान उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधिपति माननीय मनीन्द्र मोहन वास्तव के द्वारा किये जाने के उपरांत निर्देशानुसार अब जैसलमेर जिला मुख्यालय पर स्थित सभी न्यायालय आज सोमवार, 11 नवम्बर से लक्ष्मीचंद सांवल कॉलौनी की मुख्य रोड़ तनोट-जोधपुर बाईपास पर नवनिर्मित एकीकृत न्यायालय भवन में संचालित होगें।
जिला एवं सैंशन न्यायाधीश पूरण कुमार शर्मा ने बताया कि इसलिए सभी अधिवक्ता व संबंधित पक्षकारान सोमवार, 11 नवम्बर से इस नवनिर्मित एकीकृत न्यायालय भवन में अपनी उपस्थित देगें। उन्होंने बताया कि इस सम्बन्ध में समस्त अधिवक्तागण भी दूर-दराज के ग्रामीण क्षेत्रों में अपने पक्षकारान को भी अवश्य ही यथा समय सूचित करने का कष्ट करंेगें।