लंबे समय बाद साक्षी मलिक ने क्यों उठाई बृजभूषण सिंह के खिलाफ आवाज?

ram

भारतीय ओलंपिक मेडलिस्ट साक्षी मलिक ने कुछ समय पहले ये बताकर सबको हैरान कर दिया था बीजेपी नेत बृजभूषण सिंह ने उनका यौन शोषण करने की कोशिश की थी। साक्षी ने अपनी किताब द विटनेस में 2012 की घटना के बारे में बताया। इसके बाद लगातार ये सवाल उठ रहे हैं कि ओलंपिक मेडलिस्ट पहलवान इतने सालों तक चुप क्यों रही है। साक्षी ने इसके पीछे की वजह इंटरव्यू में बताई। साक्षी ने हॉटरफ्लाई चैनल को दिए इंटरव्यू में बताया कि अगर वह तब कुछ कहतीं तो आज ओलंपिक मेडलिस्ट न होती।
उन्होंने कहा कि, 2012 में मेरे साथ वह घटना हुई। मुझे बहुत समय लगा आवाज उठाने में। वह बहुत ताकतवर आदमी है। अभी भी आप देख रहे होंगे कि हम कितना लड़े हैं, 40 दिन सड़क पर सोए, तब जाकर उसपर एफआईआर हुई। अगर मैं उसी समय आवाज उठाती तो मैं आज एक ओलंपिक मेडलिस्ट के तौर पर यहां नहीं बैठी होती। अगर मैं तभी आवाज उठाती तो वह मेरी आवाज दब जाती और वह मेरा करियर खत्म कर देता। साक्षी ने बताया कि, 2012 से 2023 तक का समय जैसे-तैसे निकला। मैं शायद आवाज उठाती भी नहीं लेकिन मैंने देखा कि ये चीजें अब भी चल रही हैं। मेरी जूनियर लड़कियां बताती थी कि दीदी इस टूर्नामेंट में ये हुआ, वह हुआ। तो हमें ऐसा लगा कि हम आवाज नहीं उठाएंगे तो कौन उठाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *