पाकिस्तान में दिल दहलाने वाला धमाका, बिछ गई लाशें, मचा हड़कंप

ram

पाकिस्तान के बलूचिस्तान से बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है। पाकिस्तान के क्वेटा में जोरदार धमाका हुआ है। क्वेटा रेलवे स्टेशन पर हुए धमाके में 21 लोगों के मौत की जानकारी मिल रही है। धमाके में कई शख्स घायल भी हुए हैं। घायलों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। बलूचिस्तान की राजधानी क्वेटा जो लगातार हमलों से दहलती रहती है। अबकी बार स्टेशन के पास ब्लास्ट हुआ है। जैसे ही धमाका हुआ वहां पर हड़कंप मच गया। हालांकि किसी आतंकी संगठन ने अभी इसकी जिम्मेदारी नहीं ली है। मौके पर पुलिस प्रशासन पहुंच चुका है। फिलहाल 21 लोगों के मौत की खबर है। मौत का आंकड़ा बढ़ भी सकता है। 46 से अधिक अन्य घायल हो गए। समाचार एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, विस्फोट के समय एक ट्रेन प्लेटफॉर्म से पेशावर के लिए प्रस्थान करने के लिए तैयार थी।
क्वेटा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) ऑपरेशन मोहम्मद बलूच ने कहा कि घटना आत्मघाती विस्फोट प्रतीत होती है। लेकिन यह निश्चित रूप से कहना जल्दबाजी होगी। उन्होंने कहा कि विस्फोट की प्रकृति का पता लगाने के लिए जांच चल रही है। पत्रकारों से बात करते हुए, एसएसपी बलूच ने कहा कि घटनास्थल पर “लगभग 100 लोग” मौजूद थे, डॉन न्यूज ने उनके द्वारा देखे गए फुटेज का हवाला देते हुए बताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *