विदेशी धरती पर यहूदियों को निशाना बनाए जाने से हड़कंप मचा है। इजरायलियों पर एक फुटबॉल मैच के बाद यूरोपीय देश निदरलैंड पर हमला किया गया, जिसके कई वीडियो भी सामने आए हैं। इसमें फिलिस्तीनी समर्थक लोग इजरायलियों को अकेला पाकर हमला करते दिखे। घटना सामने आने के बाद इजरायली सरकार भी एक्शन में आ गई। इजरायली नागरिकों की सुरक्षित वतन वापसी के लिए बेंजामिन नेतन्याहू सरकार ने दो बचाव विमान ऐम्स्टर्डम में भेजे।
दरअसल, नीदरलैंड्स की राजधानी ऐम्स्टर्डम में फुटबॉल मैच के बाद यहुदी विरोधी दंगाइयों ने इस्राइली फैन्स पर हमला किया। इसमें 25-30 लोग घायल हुए है, जिनमें से पांच को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा, जिन्हें बाद में छुट्टी दे दी गई। हिंसा से बचाकर इस्राइली प्रशंसकों को वापस लाने के लिए इस्राइली प्रधानमंत्री बेन्यामिन नेतन्याहू ने विमान भेजा और उन्हें वापस तेल अवीव लाए। ऐम्स्टर्डम पुलिस ने हिंसा में अब तक -2 लोगों को गिरफ्तार किया है।

इस देश में उसके नागरिकों पर हुआ हमला, गुस्से में नेतन्याहू ने अंदर तक उतार दिए फाइटर जेट्स
ram