जनरल ऑफिसर कमांडिंग ( 61सब-एरिया जयपुर ) पहुंचे भरतपुर, अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा शाखा धौलपुर और बाड़ी के पदाधिकारियों ने की मुलाक़ात

ram

कल दिनांक 5 नवंबर 2024 दिन मंगलबार को स्टेशन हैड क़्वार्टर, आर्मी कैंट भरतपुर में अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा शाखा धौलपुर और बाड़ी से कैप्टन बनवारी सिंह परमार धौलपुर सूबेदार मेजर रमेश सिंह परमार और नायब सूबेदार हरिलाल मीणा हवलदार गोविंद शर्मा भरतपुर में पहुंचे GOC साहब से मुलाक़ात की तथा विभिन्न समस्यायों पर चर्चा हुई। सूबेदार मेजर रमेश सिंह परमार ने धौलपुर व बाड़ी के पूर्व सैनिकों के लिए सीएसडी की सुविधा नहीं होने की समस्या से अवगत कराया इस पर जीओसी साहब ने बताया कि भरतपुर की सीएसडी मेरे अंतर्गत नहीं आती है वह कोटा डिवीजन के नीचे आती है इस संदर्भ में ज्यादा में कुछ नहीं कर सकता, पार्किंग और गेट की समस्या जीओसी साहब के कहने पर सीओ साहब ने बताया की स्टेशन हेड क्वार्टर के साथ सीएसडी को खोला जाएगा इससे स्टेशन हेडक्वार्टर सीएसडी और ECHS एक साथ हो जाएंगे इससे आपके पार्किंग और गेट वाली समस्या दूर हो जाएगी इसमें थोड़ा समय लगेगा,सीएसडी में सामान उपलब्ध होने पर आपको ग्रुप बनाकर सूचित किया जाएगा, स्कूल बंद होने पर आपको और आपके वाहन को नहीं रोका जाएगा आप अपना वाहन CSD तक ले जा सकते हैं, बुजुर्ग पेंशनरों के लिए जो सामान उठाने में असमर्थ है उनके लिए दो ई रिक्शा का बंदोबस्त किया जाएगा

धौलपुर में ECHS खुलवाने के लिए प्रयास किया जाएगा
धौलपुर वाले महीने में 1000 का बिल पेमेंट नजदीक से दवा लेकर करवा सकेंगे यह केवल धौलपुर बालों के लिए ही है,आपको 3 महीने तक रेफरल एक साथ कर दिया जाएगा ऐसा बताया गया है और ओपीडी के समय इमरजेंसी दवा भी दिया जाएगा, ज्यादा बीमार होने पर पेंशनर के अलावा कोई भी कार्ड लेकर ECHS जाएगा तो उसे रेफरल दिया जाएगा, धौलपुर के अंदर कोई ऐसा क्लिनिक जो ECHS के अंतर्गत सुविधा दे सकता है तो उसकी जानकारी देनी होगी ताकि उसको परमिशन दिलाया जाए सीएसडी और ECHS के अंदर सिविलियन की जगह आर्मी पर्सन को ही लगाया जाए ऐसा भी पॉइंट बताया गया है भरतपुर जिला अध्यक्ष सुदेश शर्मा एडवोकेट साहब ने भी हमारे सभी प्वाइंटों पर हमारे साथ ही चर्चा की और अंत में GOC साहब को एक ट्रॉफ़ी देकर स्वागत और सम्मान किया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *