आज यानी की 05 नवंबर को भारतीय टीम के स्टार बैटर विराट कोहली अपना 36वां जन्मदिन मना रहे हैं। मौजूदा समय में किंग कोहली भारतीय टीम के अहम खिलाड़ी हैं। उन्होंने टीम इंडिया के लिए काफी अहम और शानदार पारियां खेली हैं। बता दें कि साल 2024 में कोहली ने टी20 विश्व कप 2024 में भारत के खिताब जीतने के बाद टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया। अब किंग कोहली टेस्ट और वनडे क्रिकेट में खेलते हुए नजर आते हैं। जब कोहली अपने पूरे रंग में होते हैं, तो बड़े से बड़ा गेंदबाज उनके सामने पानी मांगता नजर आता है। वहीं किंग कोहली की दीवानगी से हर कोई भली-भांति वाकिफ हैं। तो आइए जानते हैं उनके बर्थडे के मौके पर क्रिकेटर विराट कोहली के जीवन से जुड़ी कुछ रोचक बातों के बारे में दिल्ली में 05 नवंबर को विराट कोहली का जन्म हुआ था। दिल्ली के उत्तम नगर में कोहली पले-बढ़े और उन्होंने इसी शहर से अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत सिर्फ 9 साल की उम्र में किया था। उन्होंने पहली बार 9 साल की उम्र में बल्ला थामा था। विराट कोहली ने बचपन के कोच राजकुमार शर्मा की देखरेख में क्रिकेट की बारीकियों को सीखा है।

मैदान में ‘विराट’ स्कोर बनाने वाले कोहली मना रहे 36वां बर्थडे
ram