भाजपा की सरकार आम जनता से किये वादों को पूरा करने के लिए प्रयत्नशील है : दीया कुमारी

ram

टोंक। प्रदेश की उप-मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार ने करीब एक वर्ष के कार्यकाल में समाज के सभी वर्गों का विकास किया है। दीया कुमारी सोमवार को देवली-उनियारा विधानसभा क्षैत्र के उप चुनाव में भाजपा प्रत्याशी राजेन्द्र गुर्जर के समर्थन में खेल मैदान दूनी में आयोजित जन-सभा को संबोधित कर रही थी। उन्होंने कहा कि बजट में भाजपा सरकार ने देवली-उनियारा विधानसभा क्षेत्र में क़ई विकास के मापदंड स्थापित किए है, जिन आकांक्षाओं को लेकर लोगों ने भाजपा की सरकार सरकार बनाई, उन सभी वादों को पूरा करने के लिए सतत प्रयत्नशील है। उन्होंने ईआरसीपी समेत कई महत्वपूर्ण योजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि सरकार क्षेत्र के विकास की सभी सम्भावनाओं पर काम करेगी तथा वादों को पूरा करेगी। उन्होंने भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र गुर्जर के चुनाव जीतने के बाद विकास कार्यों की गारंटी दी। इस अवसर पर जलदाय मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने कहा कि नगरफोर्ट, दूनी के बीच में 400 केवी विद्युत स्टेशन बनाया जाएगा। प्रदेश में पेयजल समस्या का संकट समाप्त होगा। प्रभारी मंत्री हीरालाल नागर ने कहा कि राजस्थान में आने वाले 2 साल के अंदर विद्युत समस्या का स्थाई समाधान हो जाएगा। चुनावी सभा को भीलवाड़ा सांसद दामोदर प्रसाद अग्रवाल, पूर्व कृषि मंत्री प्रभूलाल सैनी, भाजपा प्रत्याशी राजेन्द्र गुर्जर एवं जिलाध्यक्ष अजीत सिंह मेहता सहित कई वक्ताओं ने सम्बोधित किया। इससे पूर्व दीया कुमारी सडक़ मार्ग से टोंक होते हुये दूनी पहुंचने के दौरान टोंक हाई-वे पर जिलाध्यक्ष अजीत सिंह मेहता ने कार्यकर्ताओं के साथ दीया कुमारी का जोरदार स्वागत किया।
कांग्रेसियों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की:-
दूनी में आयोजित भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र गुर्जर के समर्थन में आयोजित जनसभा में उप-मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने कई कांग्रेसी नेताओं को भाजपा की सदस्यता दिलाई। इस दौरान पूर्व कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष काशीराम चौधरी, पूर्व चेयरमैन नगरपालिका उनियारा महेंद्र सिंह राणावत, पूर्व प्रधान पंचायत समिति उनियारा सोनम गोलेछा, पूर्व कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष उनियारा हरकचंद गोलेछा एवं विजेंद्र सिंह राणावत आदि कांग्रेस नेता शामिल हैं। इस अवसर पर निवाई विधायक रामसहाय वर्मा, जिला प्रमुख सरोज बंसल, उप-जिला प्रमुख आदेश कंवर, जिला महामंत्री दीपक संगत, पूर्व जिलाध्यक्ष गणेश माहुर, सत्यनारायण चौधरी, शंकर लाल ठाढ़ा, विक्रम सिंह गुर्जर, नरेश बंसल एवं बीना जैन छामुनिया आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *