दौसा। दौसा विधानसभा उपचुनाव में अब दीपावली के त्यौहार के बाद पूरे परवान पर है। भाजपा ने अपने स्टार प्रचारक को भी मैदान में उतर दिया है। जातीय मतदाताओ को साधने के लिए अपने मंत्रियों व बड़े नेताओं को भी चुनाव प्रचार के लिए उतार दिया है। भाजपा की ओर से अब लगातार बड़े नेताओं का दौसा में लगातार कार्यक्रम तय कर दिया है। उसी को लेकर कांग्रेस ने भी अब अपने ब्रमास्त्र सचिन पायलट को दौसा बुलाकर एक ही दिन में कई दर्जनों गांव का दौरा करा दिया। गांव में नुक्कड़ सभा व कार्यालय उद्घाटन कराकर कांग्रेस के पक्ष में माहौल बनाने के लिए सचिन पायलेट को उतारा है। सचिन पायलट सोमवार को अपने चिर परिचित अंदाज में वाहनों के काफिले के साथ दौसा विधानसभा क्षेत्र के तूफानी दौरे पर रहे। जहां पर पायलेट ने कुंडल और सैंथल में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए बीजेपी को जमकर कोसा और भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि भाजपा से हर तपका परेशान है। उनकी नीतियों से परेशान है। चाहे बीजेपी कितना ही जोर लगा ले प्रदेश में 7 सीटों पर कांग्रेस जीतेगी। जनता ने हमेशा कांग्रेस का साथ दिया है।
मुरारी लाल मीणा का, मेरे ओर मेरे परिवार का और इस बार डीसी बेरवा का साथ देगी। भाजपा के सालभर के काम का आकलन भी जनता चुनाव में करेगी। भाजपा चाहे कितनी ही ताकत लगा ले तंत्र लगा ले। भाजपा के मंत्री संत्री या डेरा जमाए हुए हैं फिर भी दौसा की जनता ने हमेशा कांग्रेस का साथ दिया है। मिडिया द्वारा पूछे गए सवाल भाजपा के उम्मीदवार है जो किरोड़ी लाल मीणा के भाई और बड़ा नाम है भाजपा के प्रत्याशी है। जिस पर पायलेट ने कहा कि चुनाव चुनाव होता है मैं किसी के व्यक्तिगत रूप की राजनीतिक नहीं करता हूं यह चुनाव विचारधारा का है पार्टियों का है और भारतीय जनता पार्टी ने केंद्र में 10 साल से जो जनता के साथ विश्वासघात किया है। उसे लोग देख रहे हैं भाजपा की सरकार राजस्थान में है उन्होंने जन कल्याणकारी योजनाओं को बंद किया है और जो भाजपा ने घोषणा पत्र में जो वादे किए थे उन पर खुलकर बात नहीं कर पा रहे हैं।
जनता को जवाब देने का चुनाव में मौका मिलता है और जनता इस बार भाजपा को जरूर जवाब देगी। दौसा में चर्चा हो रही है लोक तरह की बातें कर रहे हैं लेकिन मुझे विश्वास है की एक गरीब घर में पैदा हुआ है जिसे कांग्रेस पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया है और भारी बहुमत के साथ डीसी बेरवा विधानसभा पहुंचेंगे। डॉक्टर किरोडी लाल मीणा ने खुद की तुलना किरोड़ी सिंह बैंसला से और भाजपा प्रत्याशी जगमोहन मीणा की तुलना सचिन पायलट से करने पर पायलट ने कहा कि मैं किसी के बारे में व्यक्तिगत टिप्पणी नहीं करता हूं मैं इतना कहना चाहता हूं कि यह किसी एक व्यक्ति का चुनाव नहीं है किसी समाज का नहीं है यह चुनाव दो दलों का है दो विचारधाराओं का चुनाव है और हमारे काम के इतिहास के दम पर दौसा की जनता के लिए किसने क्या किया है और यह मौका दिया गया है तो जनता इस पर निर्णय करेगी किसके राज्य में काम ज्यादा हुए हैं किसके राज्य में कितने काम हुये है।
भाजपा के शासन में प्रदेश में लोगों पर गोलियां चली थी समाज में टकराव हुए थे आपस में लोगों को भड़काया था उसके जिम्मेदार भाजपा है। आज फिर आप दोबारा शासन में आए हैं इस उपचुनाव में जनता मन बना चुकी है। लेकिन जो अति आत्मविश्वास में है उन्हें मतगणना होने पर पता चलेगा इसमें भारी बहुमत से बेरवा विधानसभा पहुंचेंगे। इस अवसर पर दौसा सांसद मुरारीलाल मीणा ,पूर्व कैबिनेट मंत्री ममता भूपेश ,विधायक रफीक खान ,पूर्व विधायक ओम प्रकाश हुड़ला , जिला प्रमुख हीरालाल सैनी ने भी सभा को सम्बोधित किया।