बीकानेर। संभागीय आयुक्त एवं मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान की रोल पर्यवेक्षक वंदना सिंघवी ने सोमवार को एनआईसी कांफ्रेंस हाॅल में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने कहा कि सभी राजनैतिक दलों द्वारा बूथ लेवल अभिकर्ताओं (बीएलए) की नियुक्ति करते हुए सूची उपलब्ध करवाई जाए। उन्होंने कहा कि स्वस्थ और त्रुटिरहित मतदाता सूचियां तैयार करने के लिए निर्वाचक पंजीयन अधिकारी (ईआरओ) से लेकर बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) तक अपना काम कर रहे हैं। इसमें बीएलए की भूमिका भी महत्वपूर्ण है। उन्होंने पुनरीक्षण अभियान की विभिन्न तिथियों के बारे में बताया और कहा कि 1 जनवरी 2025 को 18 वर्ष की आयु प्राप्त करने वाला कोई भी पात्र व्यक्ति मतदाता सूची में नाम जुड़वाने से वंचित नहीं रहे, यह सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने बीकानेर पूर्व और पश्चिम के ईआरओ को सभी बीएलओ की बैठक लेने और पुनरीक्षण अभियान से जुड़े कार्य पूर्ण गंभीरता से करने के लिए निर्देशित करने को कहा। इस दौरान जनसंपर्क अधिकारी हरीशंकर आचार्य,
भारतीय जनता पार्टी के श्याम सुंदर चौधरी, मोहम्मद रमजान अब्बासी, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के नितिन वत्सस, प्रहलाद सिंह मार्शल तथा आम आदमी पार्टी के संजय पाल मौजूद रहे।

संभागीय आयुक्त और रोल पर्यवेक्षक वंदना सिंघवी ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की ली बैठक
ram