पूर्ण निष्ठा व लगन से कार्य कर जिले को राज्य में अग्रणी बनाएं : जिला कलक्टर

ram

झालावाड़। आवश्यक सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा बैठक सोमवार को जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में मिनी सचिवालय के सभागार में आयोजित की गई। बैठक में जिला कलक्टर ने उपस्थित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों से कहा कि राज्य सरकार द्वारा प्रत्येक विभाग के कार्यों की समीक्षा की जा रही है। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी अपने-अपने विभागों के अन्तर्गत चल रहे कार्यों एवं योजनाओं के क्रियान्वयन में पूर्ण निष्ठा एवं लगन के साथ कार्य कर झालावाड़ जिले को राज्य में अग्रणी बनाएं। जिला कलक्टर ने मौसम परिवर्तन होने पर मौसमी बीमारियों से बचाव हेतु जिले में आवश्यकता वाले स्थानों पर फोगिंग करवाने तथा चिकित्सा संस्थानों में मेडिकल स्टाफ एवं दवाईयों की व्यापक उपलब्धता के निर्देश मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को दिए। उन्होंने जेवीवीएनएल के अधिकारी को जिले में ढीले तारों व खम्बांे को सही करवाने सहित शहरी एवं कृषि क्षेत्र में निर्धारित समयानुसार विद्युत आपूर्ति करवाने के निर्देश दिए।

इस दौरान जिला कलक्टर ने जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारी को व्यापक जलापूर्ति करवाने तथा संबंधित अधिकारी को जल जीवन मिशन के अन्तर्गत चल रहे कार्यों को शीघ्र पूर्ण करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने जल संसाधन विभाग के अधिकारी को नहरों में पानी छोड़ने के कार्य के सुचारू क्रियान्वयन तथा विभिन्न स्थानों पर बनाए गए एनीकट एवं छोटे बाधों में पानी की आवक एवं संग्रहण की रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत जिले के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में व्यापक साफ-सफाई के निर्देश देते हुए नुकसानदायक घांस को कटवाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। जिला कलक्टर ने मानसून के दौरान लगाए गए पौधों को नियमित रूप से पानी डलवाने की व्यापक व्यवस्था करवाने के निर्देश उप वन संरक्षक एवं जिला परिषद् के अधिकारी को दिए।

जिला कलक्टर ने डीएपी तथा एसएसपी व यूरिया के काश्तकारों को वितरण की स्थिति की जानकारी लेते हुए कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक से कहा कि कृषकों को उनकी खेती एवं जमीन के अनुसार डीएपी व यूरिया का वितरण कराया जाना सुनिश्चित करें ताकि सभी कृषकों को आवश्यकता अनुसार डीएपी व यूरिया मिल सके। साथ ही उन्होंने डीएपी व यूरिया की अवैध बिक्री पर नजर रखने सहित गुणवत्तापूर्ण बीजों के विक्रय पर भी ध्यान देने की बात कही। बैठक में जिला कलक्टर ने श्री चन्द्रभागा कार्तिक मेले की तैयारियों की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ मेले का सर्वश्रेष्ठ आयोजन कराने के निर्देश दिए। उन्होंने पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक को जिले में स्थान अनुसार बेसहारा पशुओं की संख्या की सूची उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए। उन्होंने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग एवं शिक्षा विभाग के अधिकरियों को संयुक्त रूप से नशा मुक्ति जागरूकता शिविर का आयोजन करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने राजकीय विद्यालयों के भवनों के आसपास तथा खेल मैदानों पर हो रहे अतिक्रमणों को संबंधित उपखण्ड अधिकारी के साथ समन्वय स्थापित कर हटवाने के निर्देश भी दिए।

उन्होंने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता को गागरोन किले से हटाए गए अतिक्रमण वाले स्थान पर सड़क निर्माण करवाने तथा किले में उग रही झाड़ियों की साफ-सफाई करवाने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त उन्होंने सभी अधिकारियों को सम्पर्क पोर्टल की शिकायतों का त्वरित निस्तारण करने तथा ई-फाइलों का निस्तारण कम से कम समय में करने के निर्देश दिए। बैठक में उप वन संरक्षक सागर पंवार, उपखण्ड अधिकारी झालावाड़ अभिषेक चारण सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *