बालोतरा। सोमवार को टिड्डी दल एवं कृषि विभाग की संयुक्त टीम ने ग्राम पंचायत सराना में चंपावत कृषि फार्म पर अरंडी, ज्वार की फसलों का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान ग्रासहॉपर छीतर – बितर के रूप में पाई गई। टिड्डी दल टीम में बाड़मेर से सहायक पौध संरक्षण अधिकारी चेन सिंह ने ग्रासहॉपर प्रबंधन के लिए क्लोरोपायरीफोस 20 ई सी छिड़काव की सलाह दी। साथ ही उन्होंने सलाह दी कि प्रभावित क्षेत्र के खेत में कहीं-कहीं जगह पर रात को लाइट ट्रैप लगाकर उसके नीचे कोई पात्र में केरोसिन या पानी भरकर रखें जिसे कीड़े पानी में गिर नष्ट हो जाए। निरीक्षण दौरान कृषि विभाग से कृषि पर्यवेक्षक रविकांत व क्षेत्रीय कृषि पर्यवेक्षक उद्यान दीपाराम, टिड्डी दल से सहायक वैज्ञानिक अशोक बोहरा, चंपावत कृषि फार्म पर गजेंद्र पाल सिंह व चक्रवर्ती सिंह मौजूद रहे।

टिड्डी दल एवं कृषि विभाग की संयुक्त टीम ने किया निरीक्षण
ram