लोकसभा अध्यक्ष बिरला ने लिया श्रमण श्रुतसंवेगी 108 आदित्य सागर से आशीर्वाद

ram

कोटा। चंद्र प्रभु दिगंबर जैन मंदिर, ऋद्धि-सिद्धि नगर, कुन्हाड़ी में कोटा के सांसद और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने पहुंचकर मंदिर का निरीक्षण किया और आगामी पंचकल्याणक महामहोत्सव के लिए तैयार चांदी की वेदी का अवलोकन भी किया। मंदिर अध्यक्ष राजेंद्र गोधा ने बताया कि लोकसभा अध्यक्ष बिरला ने सर्वप्रथम मंदिर परिसर में पहुंचकर श्रमण श्रुतसंवेगी 108 आदित्य सागर जी मुनिराज से आशीर्वाद प्राप्त किया। गुरुदेव ने बिरला को आगामी 9 से 14 नवंबर तक आयोजित पंचकल्याणक महामहोत्सव की रूपरेखा से अवगत कराया।

बिरला ने आयोजन के लिए शुभकामनाएं देते हुए अपनी उपस्थिति में सफल आयोजन के लिए हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। चातुर्मास समिति के मंत्री पारस बज आदित्य ने बताया कि इसके उपरांत बिरला ने मंदिर का निरीक्षण किया और चांदी की वेदी का अवलोकन किया। बज ने बताया कि इस महोत्सव में 6 राज्यों के 32 मंदिरों से 250 से अधिक जिनबिंब की प्राण-प्रतिष्ठा होगी। 6 दिवसीय कार्यक्रम में गर्भ, जन्म, तप, ज्ञान, और मोक्ष कल्याणक का आयोजन किया जाएगा। बिरला ने आयोजन समिति को हर संभव सहायता का आश्वासन भी दिया।

इस अवसर पर चातुर्मास समिति के अध्यक्ष टीकम चंद पाटनी, मंत्री पारस बज आदित्य, कोषाध्यक्ष निर्मल अजमेरा, ऋद्धि-सिद्धि जैन मंदिर अध्यक्ष राजेंद्र गोधा, सचिव पंकज खटोड़, कोषाध्यक्ष ताराचंद बडला, पारस कासलीवाल, पारस लुहाड़िया सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *