भिनाय। विगत 7 माह से विद्यालयों का एमडीएम बकाया भुगतान के लिए जिला सम्मेलन में विधायक शत्रुघ्न गौतम से आग्रह करने पर एमडीएम आयुक्त विश्व मोहन शर्मा से दूरभाष पर बात कर दीपावली पूर्व भुगतान करने का निर्देश दिया था जिस पर एमडीएम एवं कुक कम हेल्पर की राशि केकड़ी जिले के विद्यालयो के खाते में जमा हो गई है । इस पर संगठन ने विधायक गौतम का तुरंत कार्रवाई के लिए एवं संगठन के प्रति आत्मीयता रखने के लिए आज मालपुरा स्थित निवास स्थान पर पहुंचकर अभिनंदन एवं स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया।
प्रदेश महामंत्री अमिताभ सनाढ्य ने बताया कि राजस्थान शिक्षक संघ राधाकृष्णन एवं राधाकृष्णन शिक्षिका सेना के जिला जिला सम्मेलन 2024 भिनाय में मुख्य अतिथि के रूप में पधारने पर केकड़ी विधायक मान शत्रुघ्न गौतम का आभार प्रकट करने के लिए और दीपावली की शुभकामनाएं देने के लिए प्रदेश अध्यक्ष विजय सोनी मुख्य संरक्षक मैघ सिंह चौहान जिला अध्यक्ष केकड़ी शिव प्रकाश पुरोहित और उपशाखा विजयनगर के अध्यक्ष विजय सिंह रासलोत के साथ प्रतिनिधि मंडल उपस्थित रहा।

विधायक गौतम का जताया आभार
ram