कोटा। विधायक संदीप शर्मा ने दीपावली पर दादाबाड़ी मुख्य मार्ग एवं बाजारों में व्यापारियों व आम जन से दीपावली की राम राम कर शुभकामनायें दी। इस अवसर पर स्थानीय व्यापारियों और निवासियों द्वारा माला व साफा पहनाकर ढोल नगाड़ों से उनका भव्य स्वागत किया गया।
विधायक शर्मा ने लोगों को शुभकामनायें देते हुए कहा कि त्यौहार हमारी गौरवशाली परम्परा के संवाहक हैं जो न केवल हमारे वैभवपूर्ण इतिहास को जीवन्त रखते हैं बल्कि आधुनिक युग की अतिव्यस्त जीवनशैली में जहां लोगों को एक दूसरे से बात करने का समय नहीं है, वहां ये त्यौहारों एक दूसरे से मिलने और खुशियां बांटने का अवसर प्रदान करते हैं। उन्होंने कहा कि दीपावली प्रभु राम के आदर्श जीवन का संदेश देती है कि हम सुख दुख में संयम रखते हुए अपने कर्त्तव्यों का निर्वहन करते रहें। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि यह दीपावली पूरे प्रदेश में लोगों के लिए खुशियां और समृद्धि लेकर आयेगी और राजस्थान विकास पर पथ पर अग्रणी बनेगा। इस अवसर पर बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं समर्थक उनके साथ रहे।

विधायक संदीप शर्मा ने दादाबाड़ी क्षेत्र में की दीपावली की राम राम
ram