प्रागपुरा थाना पुलिस ने मोटरसाईकिलो की चोरी का किया पर्दाफाश, चार मोटरसाईकिल सहित मुल्जिम गिरफ्तार

ram

पावटा। प्रागपुरा थाना पुलिस ने मोटरसाईकिल चोरी की वारदातो का पर्दाफास करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस अधीक्षक एसपी राजन दुष्यन्त ने बताया कि क्षेत्र में सम्पति सम्बन्धी अपराधो पर अंकुश लगाने तथा वर्तमान में हुई वारदातो का शीघ्र खुलासा करने के लिये एक विशेष अभियान शुरु कर अधिक से अधिक एवं प्रभावी कार्यवाही करने हेतु थानाधिकारियों को निर्देशित किया गया। जिस पर एएसपी वैभव शर्मा के निर्देशन व डीएसपी मती शिप्रा राजावत के सुपरविजन में प्रागपुरा थानाधिकारी राजेश कुमार के नेतृत्व में तीन अलग अलग टीमों का गठन किया। प्रागपुरा थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया की खेलना निवासी परिवादी हिमांशु पुत्र बलबीर राजपूत ने प्रागपुरा थाना में दर्ज करवाया की 13 अक्टूम्बर को मैने मेरी मोटरसाईकिल नम्बर आरजे 32 एसके 1452 को पावटा ओमकारा होटल के सामने खड़ी की थी जिसको कोई अज्ञात चोर चुरा कर ले गया। प्रागपुरा थानाधिकारी राजेश कुमार ने बताया की टीमों द्वारा कड़ी मेहनत व लगन से कार्य करते हुये विश्वसनीय सूत्रों से आसूचना संकलन कर अपनी सुझबूझ, पूर्व के चालान शुदा अपराधियो से अनुसंधान करते हुये कस्बा पावटा व प्रागपुरा के सीसीटीवी फुटेजो का गहनता से विश्लेषण कर चोरी की वारदातो का खुलासा करते हुये चोरी की गई 04 मोटरसाईकिल बरामद कर मुलजिम (19) राहुल पुत्र राजेन्द्र मीणा निवासी ढाणी रेला तन कारोली थाना प्रागपुरा को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार शुदा अभियुक्त से अन्य साथियों के सबंध में भी अनुसंधान किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *