अलवर। पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने भारतीय जनता पार्टी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि इस पार्टी के नेता केवल चुनाव से पहले ही जनता को दिखते हैं और चुनाव के अगले दिन ही वह कहां पर फुर्र हो जाते हैं जनता आज तक यह बात सोच रही है।
सिंह बोले देश में मोदी और प्रदेश में सर्कस वाली सरकार का शासन अब जनता को समझ में आया और जनहित के मुद्दों पर कुठाराघात करने वाली भारतीय जनता पार्टी को अब प्रदेश और देश की जनता कोस रही है और कांग्रेस पार्टी को याद कर रही है।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव और पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह आज रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी जुबेर आर्यन खान के रामगढ़ व गोविंदगढ़ में कार्यालय उद्घाटन के दौरान उपस्थित जनसमूह को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेता चुनाव में केवल मंच से अच्छी लच्छेदार बातें करते हैं लेकिन उनकी यह बातें जनहित में कभी भी अमल में लाई ही नहीं जाती।
उन्होंने कहा कि अब स्थितियां पहले जैसी नहीं है। मतदाता जागरूक हुआ है। धर्म और जाति के नाम पर लड़ा कर वोटो की राजनीति करने वाली भारतीय जनता पार्टी की उल्टी गिनती शुरू हो गई है जोकि रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी जुबेर आर्यन खान की ऐतिहासिक जीत के साथ पूरे प्रदेश में सातों सीटों पर कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशियों को विजय दिलाएगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस एक पार्टी नहीं बल्कि किसानों, गरीब, मजदूर, युवा और महिलाओं की एक सशक्त आवाज है। उन्होंने कहा कि सात विधानसभा में उपचुनाव में सबसे ज्यादा जीत रामगढ़ कांग्रेस प्रत्याशी आर्यन जुबेर खान की होगी क्योंकि रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में स्वर्गीय विधायक जुबेर खान के द्वारा कराए गए विकास कार्य पर जनता मोहर लगाएगी और उनके पुत्र जुबेर आर्यन खान को जिताकर सच्ची श्रद्धांजलि देगी।
नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने प्रदेश के मुखिया पर तंज कसते हुए कहा कि हेलीकॉप्टर घूमने या पीठ थपथपाने के लिए नहीं बल्कि जनता की सेवा करने के लिए दिया गया है।
उन्होंने कहा कि सर्कस वाली इस सरकार में एक भी मंत्री फुल फ्लैश होकर जनहित के मुद्दे पर कोई फैसला नहीं कर पा रहा है। जूली ने कहा कि सर्कस ही नहीं बल्कि यह नौटंकी वाली सरकार है। उन्होंने कहा कि पता नहीं इस सरकार में कौन इस्तीफा दे रहा है,कौन ले रहा है, क्या नौटंकी चल रही है,कुछ समझ में नहीं आ रहा और जनता अब कांग्रेस पार्टी की गहलोत सरकार को याद कर रही है।
उन्होंने कहा की नौटंकी की हद तो यहां तक हो चुकी है बुजुर्गों, दिव्यांगों को पेंशन नहीं मिल रही, युवा बेरोजगारी भत्ते के लिए तरस रहे हैं, विद्यार्थी छात्रवृत्ति के लिए विभाग के चक्कर काट रहे हैं और भारतीय जनता पार्टी की सरकार कह रही है कि हम राज कर रहे हैं।
*जूली ने मंच से फिर उठाया ईआरसीपी पानी का मुद्दा*
नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर 13 जिलों के लिए जीवन दायिनी बनी ईआरसीपी के मुद्दे को फिर एक बार उठाकर बीजेपी सरकार को कटघडे में खड़ा किया।
जूली बोले जिस ईआरसीपी का साफा माला पहनकर प्रदेश के मुखिया वाह वाही लूट रहे है।
उस एमओयू को वास्तविकता में सार्वजनिक क्यों नहीं किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस सरकार की हिम्मत नहीं है कि एमओयू सार्वजनिक कर दे क्योंकि वह हुआ ही नहीं है यह केवल वोटो की राजनीति के लिए अनर्गल बयान बाजी करते हैं।
उन्होंने कहा कि 13 नवंबर को होने वाले चुनावी महायज्ञ में भयमुक्त होकर रामगढ़ की जनता कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी के पक्ष में वोटिंग करें।
कार्यक्रम में विधायक दीपचंद खेरिया, कांति मीणा,चिरंजीवी राव,मांगीलाल मीणा,ललित यादव, पूर्व मंत्री शकुन्तला रावत,भजन लाल जाटव,धर्मेंद्र राठौड़, पूर्व विधायक बलजीत यादव, संजय यादव, अजीत यादव,अजय अग्रवाल,रोहिताश चौधरी,विनोद कुमारी सांगवान,युवा कांग्रेस अध्यक्ष कृष्ण यादव,सतीश पटेल,रामगढ़ प्रभारी पुष्पेन्द्र धाबाई, रामगढ़ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष पंडित बबली शर्मा, रामगढ़ ब्लॉक महामंत्री अजय भारद्वाज, अनिल जैन,हरिशंकर रावत,रमेश खंडेलवाल,लियाकत खान,आरिफ खान,रामहेत जाटव
पीसीसी एवं डीसीसी पदाधिकारी व सदस्य, विधानसभा प्रभारी, वरिष्ठ कांग्रेसजन, प्रधान, चेयरमैन, उप जिला प्रमुख, जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी, ब्लॉक अध्यक्ष, अग्रिम संगठनों के पदाधिकारी मौजूद रहे।