दिवाली व रामा श्यामा पर्व पर मुस्लिम भाईयों ने दी शुभकामनाएं

ram

बाड़मेर। दीपावली व रामा श्यामा पर्व पर थार मुस्लिम एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी व टीम बाड़मेर के सदस्यों ने दिवाली की खुशियां सबके साथ मुहिम के तहत शहर के कई हिंदू भाईयों के घर घर पहुंचकर दिवाली की शुभकामनाएं पेश करते हुए सर्वधर्म समभाव व आपसी भाईचारे का संदेश दिया।।
थार मुस्लिम एजुकेशन एकेडमी सोसायटी के संस्थापक संयोजक अबरार मोहम्मद ने बताया कि यह सोसाइटी जिले में शिक्षा, चिकित्सा सहित सामाजिक क्षेत्र में कार्य कर सबकी खिदमत सबसे मुहब्बत का पैगाम दे रही है। समाज द्वारा विभिन्न धर्मों की शोभायात्राओं के दौरान पुष्पवर्षा कर समाज के साधु, संतों सहित समाज के प्रबुद्धजनों का स्वागत करते हुए गंगा जमुनी तहजीब और सर्वधर्म समभाव का प्रचार संदेश प्रसारित किया जा रहा है। अबरार ने कहा कि दीपावली सिर्फ रोशनी का नहीं, अपितु इंसानियत को मजबूत और रोशन करने का पर्व है। बाड़मेर के लोग सरल, संजीदा और मिलनसार है। यहां की अपनायत बेमिसाल है। दीपावली हो या ईद या होली सभी मिलजुल कर एक दूजे पर्व का सम्मान करते हुए आपस में खुशियां बांटते है। यहां के रीति रिवाज और सामाजिक परम्पराओं का आपस में मेल है। यही कारण है कि यहां का सामाजिक ताना-बाना बेहद मजबूत है। ब्रह्मकुमारी आश्रम की संचालिका बीके बबिता बहन व टीम बाड़मेर के अध्यक्ष सुरेश जाटोल ने कहा कि यहां की कौमी एकता और सौहार्दपूर्ण भाईचारा बेमिसाल है। यहां के लोग इंसानियत की मिसाल पेश करते हैं, जो एक दूजे के सुख और दु:ख में बराबर शामिल होकर इंसानियत की मिसाल पेश करते हैं। एडवोकेट मुकेश जैन ने कहा कि बुजुर्गों की सोच और समझदारी की वजह से हमारी संस्कृति जीवंत और अमिट है, जिसे बरकरार रखने के लिए युवाओं की भागीदारी बेहद जरूरी है।। कौमी एकता के प्रतीक हारून भाई कोटवाल ने कहा कि नफरतों की आंधियों में अपनी मुहब्बत की तरबियत को न भुलाएं। हालात चाहे जैसे भी हो इंसानियत को बरकरार रखें।
इस दौरान थार मुस्लिम एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी व टीम बाड़मेर के सदस्य शहर के ऑल इंडिया कौमी एकता कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष छगनलाल जाटोल, ब्रह्मकुमारी आश्रम राजयोगिनी बीके बबिता बहन, टीम बाड़मेर के अध्यक्ष सुरेश जाटोल, जीवदया मेत्री ग्रुप के अध्यक्ष एडवोकेट मुकेश जैन, मालानी रक्तदाता समूह के संयोजक अजयनाथ गोस्वामी, समाजसेवी छगनलाल बोथरा, गंगाराम जांगिड़, मुकेश धारीवाल, प्रमोद जायसवाल, महावीर मेहता, हितेश तापड़िया इत्यादि हिंदू भाईयों के घर घर पहुंचकर दिवाली की शुभकामनाएं पेश करते हुए सामाजिक समरसता का पैगाम दिया।
इस दौरान सोसाइटी के उपाध्यक्ष रफीक मोहम्मद कोटवाल, हज सेवक बच्चू खान कुम्हार, टीपू सुलतान, शाह मोहम्मद कोटवाल, हारून भाई कोटवाल, शौकत शेख, सचिव इमरान गौरी इत्यादि सदस्यों ने दीपावली की शुभकामनाएं पेश करते हुए मीठा मुंह कराया और हिंदू मुस्लिम एकता और आपसी भाईचारे का परिचय दिया। मौजूद रहे।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *