भिनाय। कस्बे सहित आसपास के गांवों में गुरुवार 31 अक्टूबर व शुक्रवार 1 नवंबर को दीपावली का पर्व सुख व समृद्धि की देवी महालक्ष्मी की पूजा अर्चना कर हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। वहीं गुरुवार को महिलाओं ने गोबर से गोवर्धन पर्वत बनाकर पूजा अर्चना कर सुख समृद्धि की कामना की। कस्बे के बस स्टैंड स्थित बाल कृष्ण वाटिका, तिवारी मोहल्ला स्थित चारभुजा नाथ मंदिर, माली मोहल्ला स्थित चारभुजा नाथ मंदिर, रेन गेट स्थित श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में ठाकुर जी को अन्नकूट का भोग लगाकर प्रसाद वितरित किया गया। वहीं कस्बे के रेन गेट पर किसानों ने बैलों की जोड़ी की पूजा की गई। दीपावली पर्व पर बच्चों सहित महिलाओं ने नए-नए वस्त्र पहनकर बूढ़े बुजुर्गों व अपने से बड़ों का आशीर्वाद प्राप्त किया व मिठाइयों सहित अनेक प्रकार के व्यंजनों का आनंद लिया। जमकर फोड़े पटाखे कस्बे में दीपावली महापर्व पर युवाओं व बच्चों ने पटाखे फोड़ कर दीपावली का पर्व मनाया। इस अवसर पर कस्बे के बस स्टैंड सहित कई स्थानों पर युवाओं ने जमकर पटाखे फोड़े।

हर्षोल्लास के साथ मनाया दीपावली का पर्व
ram


