भगवान महावीर स्वामी का निर्माण महोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया

ram

पिडावा। सकल दिगंबर जैन समाज के तत्वाधान में भगवान महावीर स्वामी का निर्वाण महोत्सव बड़े ही हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया। समाज प्रवक्ता मुकेश जैन चेलावत ने बताया कि श्री सांवलिया पार्श्वनाथ दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र बड़ा मंदिर सहित सभी 6 जिनालयों में व कोटड़ी, श्री भक्तामर विश्वधाम डोला में मोक्ष कल्याण महोत्सव के निर्वाण लाडू प्रातः 8 बजे चढ़ाये गये। भगवान महावीर के निर्वाण महोत्सव का आयोजन हर साल कार्तिक कृष्ण अमावस्या को किया जाता है। इस दिन जैन धर्म के लोग मंदिरों में जाकर महावीर स्वामी व गोतम गणधर स्वामी की पूजा अर्चना करते हैं और निर्वाण कांड पढ़ते हैं इसके बाद भगवान महावीर को लाड़ू चढ़ाया जाता है, क्योंकि भगवान महावीर ने 72 साल की उम्र में बिहार के पावापुरी में कार्तिक कृष्ण अमावस्या को निर्वाण प्राप्त किया था। श्री सांवलिया पार्श्वनाथ दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र बड़ा मंदिर में प्रातः काल अभिषेक, शांति धारा, पूजन के पश्चात सभी वेदीयो में निर्वाण लाडू चढ़ाये गये व त्रिमूर्ति जिनालय में पूज्य आचार्य 108 श्री आर्जव सागर महाराज ससंघ के सानिध्य में पं. राजकुमार जैन के निर्देशन में निर्वाण लाडू चढ़ाये गए। उसके बाद आचार्य श्री की मंगल देशना प्रवचन का लाभ श्रावक, श्राविकाओं को प्राप्त हुआ। प्रवचन के पश्चात आचार्य श्री निर्भय सागर महाराज उमता वाले के शिष्य 105 शुल्लक नैगम सागर महाराज ने पिच्छिका परिवर्तन पर नई पिच्छिका समाज जन द्वारा प्राप्त की व अपनी पुरानी पिच्छिका प्राप्त करने का सौभाग्य अवधेश जैन को प्राप्त हुआ। शुल्लक नैगम सागर महाराज 5 नवम्बर को आहार के बाद डूंगरपुर राजस्थान की ओर विहार करेंगे उसके बाद श्रावक, श्राविकाओं ने सभी जिनालयों में जाकर भगवान के दर्शन किये व गुरूवार को निर्वाण लाडू सजाओ प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार दीप्ति जैन, द्वितीय स्थान देशना जैन, तृतिय स्थान समृद्धि जैन ने पुरस्कार प्राप्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *