चूरू। सवाई सागर बालाजी धाम में संतनाथ महाराज के प्रेरणा स्वरूप दीपकों के पर्व दीपावली पर 1100 दीपकों से सजावट की गई। धाम के पुजारी महेंद्र सारस्वत, सोनू औझा, नीरज सारस्वत, अटल सारस्वत, लक्की अग्रवाल, गोरख जांगिड़, लालजी भगत, आत्माराम, सुमेर जांगिड़, पृथ्वीराज, राजकुमार, गुड्डू सैनी, गणेश दास, शशि सैनी, उषा सारस्वत सहित अनेक लोगों ने दीपदान किया।

सवाई सागर धाम में 1100 दीपकों से मनाई दिवाली
ram


