धन की देवी लक्ष्मी के स्वागत में सजे प्रतिष्ठान

ram

रतनगढ़। दीपावली पर्व जनपद में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर धन की देवी लक्ष्मी के स्वागत में दीप की रोशनी से शहर व ग्रामीण क्षेत्र के लोगों ने अपने प्रतिष्ठानों घरों व को सजाया वह रात्रि कालीन में मां लक्ष्मी व भगवान गणेश की विशेष पूजा अर्चना की। वहीं इस बार दिपावली 31 अक्टूबर व 01 नवंबर को होने से लोगों में असमंज की स्थिति रही। जबकि क्षेत्र में 80 प्रतिशत लोगों ने 31 अक्टूबर को दिपावली पर्व मनाया।
पालिका की और से घंटाघर, अशोक स्तंभ व भाईजी हनुमान प्रसाद पोद्दार की प्रतिमा पर आकर्षक इलेक्ट्रॉनिक सजावट की गई। वहीं दिपावली पर्व पर मिठाई व पटाखों की दूकानों पर जमकर भीड़ रही। मोहल्लों वह सार्वजनिक स्थानों पर जमकर आतिशबाजी का दोर रात्रि भर चलता रहा। क्षेत्र में पुलिस की माकुल व्यवस्था रही। नगरपालिका की ओर दो दमकल व पानी से भरे टैंकर की व्यवस्था सार्वजनिक स्थानों पर रही। दूसरे दिन महिलाओं ने घरों में गोवर्धन बनाकर पूजा अर्चना – की तथा बुजुर्गो के पैर छूकर आर्शीवाद लिया। शहर के कई मंदिरों में अन्नकूट का प्रसाद लगाकर श्रद्धालुओं को दिया गया। वहीं इस बार दिपावली पर बाजारों में सार्वजनिक सजावट नहीं होने रात्रि में बाजार रौनक नहीं रही। दूसरी ओर बारुद भरकर पटाखे चलाने की युवा में होड़ रही। युवा वर्ग मोटरसाइकिल पर बैठ हवा बारूद भरे पटाखे चलाते घुम रहे थे, लेकिन प्रशासन इससे बैखबर नजर आ रहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *