फलोदी। जिला भर में दीपावली त्योहार बड़े हर्सोल्लास के साथ मनाया गया ओर दूसरे दिन गोवर्धन पूजा के बाद रामश्यामा के साथ सभी ने एक दूसरे को डिपोत्सव की बधाईयां दी और मिठाई खिलाकर खुशियां मनाई। दीपावली पर एक अप्रिय घटना के अलावा बाकी अब जगह शांति बनी रही।
फलोदी में दीपावली के पँचदिवसीय त्योहार पर लोगों ने बड़े हर्सोल्लास के साथ लक्ष्मी पूजन किया और फटाखे छोड़कर आनन्द लिया। इस दिन पूरे शहर मे आकर्षक रोशनी ओर घर घर दीपक से पूरे शहर को जगमग कर दिया। शहर में दीपावली की रात सांगिदास जी का कुआं ओर आदर्श नगर क्षेत्र में जहां आगजजी हुई लेकिन कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ वहीं शहर के संजय नगर में एक बालक पोटास भरे फटाखे से चोटिल हुआ जिसकी जोधपुर ले जाते समय दर्दनाक मौत हो गई।
शहर विधायक पब्बराम विष्नोई के बापूनगर आवास पर आयोजित स्नेह मिलन समारोह में लंगा पार्टी द्वारा सुरीले मारवाड़ी गीतों से माहौल खुशनुमा बना दिया जहां भाजपा नेता, कार्यकर्ता, आमजन सहित कई लोगो ने विधायक को दीपावली की शुभकामनाएं दी और एक दूसरे को गुड़ खिलाकर मुहँ मीठा करवाया। विधायक निवास पर एडवोकेट सिकंदर घोषी, शकूर खान, माणक सुथार, युवा नेता गजेंद्र जोशी, शिवकुमार व्यास, धनसुख टरु, राजीव देवड़ा, जगदीश पालीवाल, शिव पंचारिया, नूर मोहम्मद, उमरदीन बेंगटी, मेघराज कल्ला, हितेश थानवी, हरीश दवे, रेवतसिंह राजपुरोहित, अशोक सिंह, इकबाल, अफजल खिलजी तेली, नेनु खान, नूर मोहम्मद, यार मोहमद सहित सेकड़ो लोगों ने स्नेह मिलन कार्यक्रम में उपस्थिति दी।



