झालावाड़। झालावाड़ जिले में फर्जी कुष्ठ रोग प्रमाण-पत्र के माध्यम से सामाजिक सुरक्षा पेंशन के अन्तर्गत विशेष योग्यजन पेंशन प्राप्त करने वालों की जांच के आदेश जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ द्वारा दिए गए हैं।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक रामनिवास यादव ने बताया कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन के अन्तर्गत विशेष योग्यजन श्रेणी में फर्जी कुष्ठ रोग के प्रमाण-पत्रों की जांच की जाकर दोषी पाए जाने वालों के विरूद्ध नियमानुसार वसूली एवं अन्य कार्यवाही की जाएगी।
फर्जी कुष्ठ रोग प्रमाण-पत्र से पेंशन प्राप्त करने वालों की होगी जांच
ram


