लूप लाइन पर लेते समय पटरी से उतरा मालगाड़ी का डिब्बा, टला बड़ा हादसा

ram

सवाई माधोपुर। शनिवार को देर शाम दिल्ली मुंबई रेलवे लाईन पर एक रेल हादसा पेश आया । रेल हादसा होने से रेलवे प्रसाशन में खलबली मच गई। घटना की सूचना मिलते ही रेलवे के स्थानीय अधिकारी एंव जिला प्रशासन एंव पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना का जायजा लिया । गनीमत ये रही कि कोई बड़ी दुर्घटना नही हुई । जानकारी के मुताबिल दिल्ली मुंबई रेल लाईन पर दिल्ली की तरफ से एक मालगाड़ी मुम्बई की तरफ जा रही थी ,जैसे ही मालगाड़ी सवाई माधोपुर रेलवे स्टेशन के नजदीक पहुँचे वैसे ही गंगापुसिटी की तरफ बी केबिन के पास मेन लाईन से लूप लाइन पर लेते वक्त मालगाड़ी का एक डिब्बा पटरी से उतर गया । मालगाड़ी के इंजन से तीसरे नम्बर का डिब्बा पटरी से उतरा गया। डिब्बा पटरी से उतरते ही ड्राइवर ने ब्रेक मार दिये । जिससे ट्रेन मौके पर ही खड़ी रह गई । वरना कोई बड़ी दुर्घटना भी हो सकती थी । हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय रेलवे अधिकारीयो सहित जिला प्रशासन एंव पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली ,इस दौरान रेलवे अधिकारियों द्वारा कोटा रेल मंडल के अधिकारियों को जानकारी दी गई । वही स्थानीय रेलवे अधिकारियों द्वारा पटरी से उतरे डिब्बे को मालगाड़ी से अलग किया गया और मालगाड़ी को एक तरफ किया गया , ट्रेन हादसे के बाद यातायात सुचारू रूप से चल रहा है ,क्यो की जिस जगह ट्रेन का डिब्बा पटरी से उतरा है वह लूप लाइन है ,जिससे रेलवे यातायात प्रभावित नही हुवा ,दिल्ली से मुंबई और मुंबई से दिल्ली की तरफ जाने वाली सभी ट्रेनें बिना किसी अवरोध के सुचारू रूप से चल रही है । रेलवे अधिकारियों के मुताबिल कोटा से रेलवे टीम रवाना हो गई है और टीम के सवाई माधोपुर पहुंचने पर पटरी से नीचे उतरे डिब्बे को वापस पटरी लिया जायेगा । बड़ी बात ये है कि इस रेलवे दुर्घटना में कोई बड़ी घटना नही हुई ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *