बाड़मेर। बाड़मेर जिला मुख्यालय स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग की सड़कों की सफाई के लिए एनएचएआई ब्रूमर मशीनों का इस्तेमाल कर रही है। इससे सड़कों की बेहतरीन सफाई हो पा रही है। एनएचएआई के परियोजना निदेशक जीतेन्द्र चौधरी ने बताया कि बाड़मेर जिला मुख्यालय पर चलाए जा रहे नवो बाड़मेर अभियान में एनएचएआई भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। उन्होंने बताया कि जिला कलक्टर टीना डाबी के निर्देशन में नवीन सड़कों के निर्माण के साथ मरम्मत कार्य एवं ब्रूमर मशीनों से सड़कों की नियमित रूप से सफाई करवाई जा रही है। परियोजना निदेशक चौधरी ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर दिन के समय वाहनों की आवाजाही रहती है। ऐसे में ब्रूमर मशीनों के जरिए रात्रि में सड़कों की सफाई करवाई जा रही है। इन मशीनों का इस्तेमाल डामर सड़क बनाने से पहले भी किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि बाड़मेर कृषि मंडी के सामने नई सीसी सड़क का निर्माण कराया गया है। आमतौर पर यह सड़क बारिश के पानी एवं नाला ओवरफ्लो होने से टूट जाती थी। सीसी सड़क बनने से इस समस्या का स्थाई समाधान हो गया है।
सड़कों की बेहतरीन सफाई – ब्रूमर मशीनों से सफाई करने से केवल कचरा ही नहीं, बल्कि सड़क किनारे जमी धूल भी साफ हो जाती है। इसमें वैक्यूम क्लीनर के जरिए सड़क के किनारे फुटपाथ के पास जमा होने वाले कचरा भी उठाया जाता है। यह कम समय में बेहतरीन एवं ज्यादा सफाई कार्य हो पा रहा है।
सर्विस सड़कों का डामरीकरण – दीपावली से पहले एनएचएआई की ओर से सिणधरी चौराहा और सिणधरी चौराहे से बीएनसी चौराहे तक सर्विस रोड़ पर डामरीकरण कार्य करवाया जाएगा। इससे यातायात सुगम होने के साथ आमजन को राहत मिलेगी।



