पशुपालन मंत्री किया पशुपालन विभाग परिसर का अवलोकन, पौधरोपण किया

ram

उदयपुर। पशुपालन, देवस्थान और गोपालन मंत्री जोराराम कुमावत ने रविवार को उदयपुर प्रवास के दौरान चेतक सर्कल स्थित पशुपालन विभाग परिसर का निरीक्षण किया। इस दौरान कुमावत ने कहा कि राज्य सरकार पशुपालन के प्रति सजग, सतर्क है एवं उनके उत्थान के लिए कटिबद्ध है। यही कारण हैं कि राज्य सरकार द्वारा पशुपालकों के हितार्थ विभिन्न प्रकार के कार्य कियान्वित किए जा रहे है। वर्तमान में टोल फ्री नम्बर 1962 के माध्यम से दूर दराज क्षेत्र के पशुपालकों के पशुओं के उचित उपचार, टीकाकरण, डीवर्मिंग जैसे सुविधाएं घर बैठे उपलब्ध कराई जा रही हैं। पशुपालन मंत्री कुमावत ने विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सोर्टेड सीमन के माध्यम से आदिवासी क्षेत्र के पशुपालको के पशुओं में कृत्रिम गर्भाधान का कार्य कर उन्हें पूर्ण रूप से लाभान्वित करने के निर्देश दिए। पशुपालन परिसर में उपचार के लिए लाए पशुओं के पशुमालिकों से विभाग द्वारा दी जा रही सुविधाओं की जानकारी ली। अतिरिक्त निदेशक डॉ. शरद अरोड़ा, उपनिदेशक डॉ. सुरेन्द्र छंगाणी, डॉ. लज्जाराम मीणा, डॉ. सुरेश जैन, डॉ. ओम प्रकाश साहू डॉ. पदना मील, डॉ. सुरेश शर्मा, डॉ. बंसल आदि ने पशुपालन परिसर में पशुपालन विभाग द्वारा कियान्वित किए जा रहे कार्यों और योजनाओं की प्रगति से अवगत कराया।
पशुपालन मंत्री ने किया पौधरोपण
पशुपालन मंत्री जोराराम कुमावत ने पशुपालन विभाग परिसर में पौधरोपण किया। साथ ही उन्होंने संदेश दिया कि सभी विभागों के सहयोग से ही हम पर्यावरण संरक्षण, संवर्द्धन एवं विकास के लिए कार्य कर सकते है। मंत्री कुमावत ने इस बात की प्रशंसा जाहिर की कि इस बार पशुपालन विभाग ने भी समग्र राजस्थान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया एवं राजस्थान को हरा भरा एवं प्रदूषण मुक्त बनाने में सहयोग प्रदान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *