बहरोड़। जयपुर संभागीय आयुक्त रश्मि गुप्ता ने बहरोड़ के जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। संभागीय आयुक्त ने रजिस्ट्रेशन काउंटर, डीडीसी काउंटर, इमरजेंसी वार्ड, मेडिकल वार्ड, लेबर रूम का निरीक्षण किया। यहां उन्होंने जिला अस्पताल के पीएमओ डॉ. सुरेश यादव से अस्पताल की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी हासिल की। इसके साथ ही उन्होंने अव्यवस्थाओं को दूर करने के निर्देश दिए। जिला अस्पताल पीएमओ डॉ सुरेश यादव ने संभागीय आयुक्त को अस्पताल में रेडियोलॉजिस्ट नहीं होने, सीएचसी स्तर की मशीनों से जांच किए जाने सहित अन्य समस्याओं के बारे में विस्तार से जानकारी देने के साथ प्रोग्रेस रिपोर्ट भी बताई। संभागीय आयुक्त ने कहा कि निरीक्षण में अस्पताल में व्यवस्था संतोषप्रद पाई गई। मरीजों से भी बात की गई है, व्यवस्था ठीक है। इसके बाद संभागीय आयुक्त पशु चिकित्सालय पहुंची और यहां पर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। डॉक्टर से जानकारी हासिल की। इसके बाद वे राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टर मीट के जिला स्तरीय कार्यक्रम में भाग लेने के लिए रवाना हो गई। संभागीय आयुक्त रश्मि गुप्ता के साथ तहसीलदार अभिषेक यादव मौजूद रहे।

सम्भागीय आयुक्त ने जिला अस्पताल बहरोड़ का किया औचक निरीक्षण
ram


