जिला मुख्यालय पर आयोजित हुआ रोजगार सहायता शिविर एवं कैरियर मार्गदर्शन शिविर

ram

चूरू। जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा के निर्देशन में जिला रोजगार कार्यालय द्वारा शुक्रवार को जिला मुख्यालय स्थित मातृ कमला गोयनका टाउन हॉल में रोजगार सहायता शिविर एवं कैरियर मार्गदर्शन शिविर आयोजित किया गया। शिविर में 12 युवा आाशार्रि्थयों को मौके पर ही नियुक्ति-पत्र प्रदान किए गए।

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि चूरू विधायक हरलाल सहारण ने कहा कि प्रदेश के मुखिया सीएम भजनलाल शर्मा की मंशा है कि हर हाथ को काम मिले। प्रदेश में युवाओं की क्षमता को बढ़ाते हुए उनके लिए रोजगार व स्वरोजगार के समुचित अवसर मिले। युवा अपनी काबिलियत के अनुसार रोजगार प्राप्त करें तथा राजस्थान प्रत्येक क्षेत्र में अग्रणी रहे।

उन्होंने कहा कि सीएम शर्मा की मंशानुरूप जिला प्रशासन द्वारा आयोजित रोजगार सहायता शिविर में विभिन्न कंपनियों के द्वारा निजी क्षेत्रों में युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाना एक बेहतरीन पहल है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा भी है कि इस वर्ष हम सरकारी क्षेत्रों में एक लाख नौकरियां देने का काम करेंगे। इसी के साथ निजी क्षेत्र में भी रोजगार सृजन का काम करेंगे। प्रदेश सरकार युवाओं के भविष्य को लेकर संवेदनशील है तथा उनको रोजगार व स्वरोजगार की दिशा में अग्रसर करने के लिए कटिबद्ध है। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि युवा शिविर में अपनी योग्यता एवं कौशल के अनुसार साक्षात्कार के साथ रोजगार के अवसरों का लाभ उठाएं।

जिला कलेक्टर अभिषेक सुराणा ने कहा कि युवा आशार्थी समय की मांग के अनुसार कौशल विकसित करें। युवा तकनीकी जानकारी के साथ हस्तकौशल को बढ़ावा दें। इसके लिए विभिन्न कौशल विकास पाठ्यक्रमों में स्वयं को इंगेज करें।

उन्होंने कहा कि जिला मुख्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में 40 कंपनियों के प्रतिनिधियों द्वारा रीचआउट करना एक सराहनीय कदम है। कौशल विकास के साथ सरकारी व निजी क्षेत्रों रोजगार के अवसरों का समुचित लाभ उठाएं। कौशल विकास के लिए कंप्यूटर, तकनीकी ज्ञान एवं लेखा आदि क्षेत्रों की संपूर्ण जानकारी के साथ अभ्यस्त रहें। उन्होंने कहा कि प्रत्येक कार्य को रुचि रखते हुए संपूर्ण ईमानदारी मेहनत व लगन के साथ संपादित करें। सीखने के लिए काम करें तथा अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करें। एक समय पर हम देखेंगे की हमने अपने कौशल के साथ जीवन कौशल भी प्राप्त कर लिया है।

उन्होंने कहा कि उद्योग विभाग व अनुजा निगम आदि संस्थाएं विभिन्न ऋण योजनाओं के माध्यम से स्वरोजगार के लिए प्रेरित करती है। इन विभागों की योजनाओं का समुचित लाभ उठाएं तथा स्वरोजगार व रोजगार के अवसरों का लाभ उठाएं।

चूरू प्रधान दीपचंद राहड़ ने कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाएं तथा विभिन्न कार्यक्रमों में रुचि के अनुसार प्रशिक्षण प्राप्त करें। प्रशिक्षण के साथ कौशल संवर्धन से रोजगार व स्वरोजगार की राह आसान हो जाती है।

इस अवसर पर जिला उप प्रमुख महेंद्र न्यौल, बसंत शर्मा, जिला युवा अधिकारी डॉ मंगल जाखड़, आरएसएलडीसी से जितेंद्र कुमार, जिला उद्योग वाणिज्य अधिकारी दशरथ कुमार सेन ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

रोजगार सहायक निदेशक वर्षा जानू ने अतिथियों का स्वागत किया व आभार जताया। उन्होंने बताया कि रोजगार सहायता शिविर में कुल 2234 आशार्थियों ने भाग लिया, जिनमें से 1320 आशार्थियों का प्राथमिक चयन किया गया। इसी के साथ 22 आशार्थियों का प्रशिक्षण हेतु एवं 66 अभ्यर्थियों का सवरोजगार हेतु चयन किया गया।

इस अवसर पर अतिथियों ने रोजगार सहायता शिविर में आए कंपनी प्रतिनिधियों की स्टॉल का अवलोकन कर जानकारी ली।

इस दौरान एपीआरओ मनीष कुमार, सुरेश सारस्वत, दीनदयाल सैनी, सीपी शर्मा, देवप्रकाश राजपुरोहित, कैलाश शर्मा, रामप्रसाद नागवाण, कनिष्ठ रोजगार अधिकारी सुशीला कताला, संदीप न्यौल, विक्रम सिंह सहित बड़ी संख्या में प्रतिभागी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *