पीएम सूर्यघर मूफ्त बिजली योजना : शिविर में पंजीकरण के साथ हुआ समस्या का समाधान

ram

बालोतरा। जोधपुर डिस्कॉम के अधीक्षण अभियंता कार्यालय में शुक्रवार को आयोजित पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के प्रोत्साहन एवं समस्या समाधान शिविर में 20 उपभोक्ताओं का पंजीकरण करने के साथ ही योजना से सम्बन्धित पूर्ण जानकारी प्रदान की गई एवं उनकी समस्याओं का समाधान भी किया गया।
जोधपुर डिस्कॉम के अधीक्षण अभियंता सोनाराम पटेल ने बताया कि केन्द्र सरकार द्वारा सौर ऊर्जा का अधिकाधिक इस्तेमाल कर घरेलू विघुत उपभोक्ताओं को मुफ्त बिजली प्रदान करने के लिए पीएम सूर्यघर योजना के अधिकाधिक प्रचार-प्रसार, घरेलू उपभोक्ताओं को प्रोत्साहित करने, पंजीकरण कराने एवं उनकी समस्याओं के समाधान के लिए शिविर का आयोजन शुक्रवार को किया गया। शिविर में घरेलू विघुत उपभोक्ताओं द्वारा पंजीकरण करवाया गया। साथ ही सौलर पैनल लगने के बाद मीटरिंग कराने के सम्बन्ध में आ रही समस्या का समाधान तुरन्त किया गया। इसके अतिरिक्त योजना एवं पंजीकरण की पूर्ण प्रक्रिया के बारे में भी उपभोक्ताओं को जानकारी दी गई।
उन्होने बताया कि इस दौरान वैण्डर भी पहुंचे जिनका निगम में पंजीकरण के लिए उन्हे पूर्ण जानकारी उपलब्ध कराई गई। इसके अन्तर्गत सौलर प्लांट हमेशा अधिकृत डिस्कॉम वैण्डर से ही लगवाना चाहिए। जिनकी सूची पीएम सूर्यघर की वेबसाईट पर भी उपलब्ध हैं। सौलर प्लांट लगवाने से पहले यह जरूर जान लेना चाहिए कि वैण्डर्स द्वारा लगाया गया प्लांट डीसीआर सौलर पैनल का उपयोग किया गया हो जो कि सब्सिडी प्राप्त करने के लिए बहुत जरूरी हैं। इसके बारे में विस्तार से बताया गया।
शिविर में अधीक्षण अभियंता के अतिरिक्त कार्यवाहक अधिशाषी अभियंता ओमप्रकाश सीरवी, सहायक अभियंता विनय कुमार, भूपेन्द्रसिंह राजपुरोहित, लेखाधिकारी उम्मेदाराम राईका, कनिष्ठ अभियंता भगवानाराम के साथ वैण्डर प्रतिनिधि गोविन्द माली, प्रदीप पंवार, ललित पंवार के साथ लाभार्थी हर्षवर्धन निबार्क जसोल, हरीसिंह निवासी बालोतरा व प्रबुद्वजन भवंरलाल दानी व डिस्कॉम के कर्मचारी भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *