रोजगार सहायता शिविर शुक्रवार को

ram

चूरू। रोजगार सेवा निदेशालय राजस्थान, जयपुर के निर्देशानुसार जिला रोजगार कार्यालय, चूरू द्वारा बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार सहायता शिविर का आयोजन शुक्रवार को प्रातः 10 बजे से मातुश्री कमला गोयनका टॉउन हॉल, चूरू में किया जायेगा। सहायक निदेशक (रोजगार) वर्षा जानू ने बताया कि इस कार्यक्रम के अन्तर्गत राज्य के 8वीं पास से लेकर स्नात्तकोत्तर उपाधि प्राप्त शिक्षित बेरोजगार आशार्थी को निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर प्रदान किये जायेंगे। इस शिविर में बजाज एलियान्ज, बीआरआईएम कम्पनी, एच.आर. जेम्स कम्पनी, नवभारत फर्टिलाईजर्स, एल एण्ड टी कम्पनी, एसआईएस लि., पोस्ट ऑफिस पेमेन्ट बैंक, फिन क्रेडिट प्रा.लि., जीवन बीमा निगम, एसबीआई जीवन बीमा इत्यादि कम्पनियों द्वारा विभिन्न पदों पर रिक्तियों के लिये साक्षात्कार के माध्यम से रिक्त पदों के विरूद्ध बेरोजगार आशार्थियों का चयन किया जायेगा। इसके अतिरिक्त स्वरोजगार, ऋण योजना तथा विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में राजकीय विभागों यथा जिला उद्योग केन्द्र, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, आरएसएलडीसी विभाग, अनुजा निगम द्वारा मार्गदर्शन प्रदान किया जायेगा।
बेरोजगार आशार्थी अपने मूल शैक्षणिक, फोटोयुक्त पहचान पत्र दस्तावेज मय प्रतिलिपि व पासपोर्ट साइज फोटो के साथ रोजगार सहायता शिविर में भाग ले सकते हैं। इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी के लिये आशार्थी जिला रोजगार कार्यालय, चूरू में सम्पर्क कर सकते हैं।
सहायक निदेशक वर्षा जानू ने विभाग की मुख्यमंत्री युवा सम्बल योजना में इंटर्नशिप कर रहे सभी इंटर्न को कार्यक्रम में मौजूद रहने के निर्देश प्रदान किये हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *