अनिल लोहाना एसडीसी ग्रीन पार्क रेजीडेंसियल वेलफेयर सोसायटी के निर्विरोध अध्यक्ष बने

ram

जयपुर। एसडीसी ग्रीन पार्क रेजीडेंसियल वेलफेयर सोसायटी,जनता कॉलानेी के हाल ही में दो वर्ष के लिए सम्पन्न हुए चुनाव में अनिल लोहाना को निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया। इसके अलावा सोसायटी में 4 पदाधिकारी और 10 कार्यकारिणी सदस्य निर्विरोध चुने गए। चुनाव अधिकारी रिटायर्ड एक्जीक्यूटिव इंजीनियर जेवीवीएनएल एससी जैन व सहायक चुनाव अधिकारी हाईकोर्ट के एडवोकेट नितिन दादू व भगवान सहाय ने बताया कि इसके अलावा सोसायटी की टीम में आषा खंडेलवाल वरिष्ठ उपाध्यक्ष,पुलकित बालना सचिव,मनु वषिष्ठ संयुक्त सचिव व सौरभ जैन को कोषाध्यक्ष चुना गया। इसके अलावा डॉ.उर्मिल तलवार,ब्रहम प्रकाष बड़ाया,रामबाबू कानूनगो,सुरेष अरोड़ा,महेष ठाकुरिया,दिनेष विजय,रमेष भाटिया,कमल शर्मा,सुरेष अरोड़ा व वैभव डेमला को कार्यकारिणी सदस्य चुना गया। अध्यक्ष चुने जाने के बाद लोहाना व सभी कार्यकारिणी ने बताया कि सोसायटी की जो भी समस्याएं होंगी उन सभी का निराकरण करने का प्रयास करूंगा। यहा जो भी विकासोन्मुखी कार्य है,उन्हें समय-समय पर पूर्ण करवाने के लिए प्रतिबद्ध रहेंगे,साथ ही भारतीय संस्कृति को संजोए धार्मिक व सामाजिक पर्व भी उल्लास के साथ मनाए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *