अटरू में सशक्त बारा ,प्रगति को शक्ति कैम्प सम्पन्न

ram

बारां। रविवार को पंचायत समिति अटरू परिसर में एक दिवसीय दिव्यांग शिविर का आयोजन किया गया। जिला कलेक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर की अभिनव सोच के तहत बारा जिले में दिव्यांग जनों को समस्त योजनाओं के फायदे एक ही कैम्प में मिले इसके तहत सशक्त बारा ,प्रगति को शक्ति अभियान के तहत जिले के सभी ब्लॉक में दिव्यांग कैंपो के आयोजन का कलेण्डर जारी किया गया हैं, जिसके तहत कैंप का आयोजन पंचायत समिति अटरू में आज किया गया जिसमें क्षेत्र के सेंकडो दिव्यांग जनों ने भाग लेकर योजनाओं का लाभ प्राप्त किया।
कैंप में बारां अटरू विधायक राधेश्याम बैरवा, उपखंड अधिकारी अटरू ओम प्रकाश चंदेलिया, विकास अधिकारी पंचायत समिति अटरू राहुल बैरवा, डॉक्टर कृष्णा मालव, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर पवन कुमार मीणा, नाक कान गला रोग विशेषज्ञ डॉ विक्रम सिंह हाडा, अस्ति रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अनुराग खींची? मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉक्टर राजेंद्र कुमार, डॉक्टर केशव नागर, सहायक निदेशक बाल अधिकारिता विभाग बारां राकेश वर्मा, जिला परिवीक्षा एवं समाज कल्याण अधिकारी बारां अमल चौधरी, दिव्यांग शाखा के प्रभारी सत्यनारायण गौतम, छात्रावास अधीक्षक हेमंत नागर एवं गणपत यादव द्वारा कैम्प में शिरकत की गई, शिविर में कुल 168 पंजीयन हुए लाभार्थियों को 9 ट्राई साइकिल का वितरण किया गया, एक व्हीलचेयर का वितरण किया गया। शिविर में कुल 55 यूडी आईडी कार्ड बनवाए गए, 134 चिकित्सा प्रमाण पत्र बनाए गए कुल 26 रोडवेज बस पास बनाए गए, मुख्यमंत्री स्वरोजगार ऋण योजना के तहत 6 आवेदन किए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *