समान पात्रता परीक्षा (सीनियर सैकेण्डरी स्तर) 2024 के संबंध में बैठक आयोजित

ram

झालावाड़। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड जयपुर के निर्देशानुसार 22 से 24 अक्टूबर 2024 तक आयोजित की जाने वाली समान पात्रता परीक्षा (सीनियर सैकेण्डरी स्तर) 2024 की तैयारियों के संबंध में शनिवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर सत्यनारायण आमेटा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर ने समान पात्रता परीक्षा (सीनियर सैकेण्डरी स्तर) 2024 को पूर्ण पारदर्शिता के साथ सम्पन्न कराने के लिए आवश्यक निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि झालावाड़ जिले में उक्त परीक्षा 22 से 24 अक्टूबर तक प्रातः 9 से दोपहर 12 बजे एवं दोपहर 3 से सायं 6 बजे तक दो-दो पारियों में आयोजित की जाएगी।
उक्त परीक्षा के सुचारू व शान्तिपूर्वक आयोजन के लिए अतिरिक्त जिला कलक्टर सत्यनारायण आमेटा को समन्वयक नियुक्त किया गया है। इसके अतिरिक्त 8 उप समन्वयक की भी नियुक्ति की गई हैं जिनके द्वारा परीक्षा केन्द्रों पर प्रश्न पत्र पहुंचाने, डाकघर में जमा करवाने व समन्वयक के कार्यों में सहयोग करने का कार्य किया जाएगा। अतिरिक्त जिला कलक्टर ने सभी उप समन्वयकों को उनको आवंटित कार्यो का पूर्ण सतर्कता के साथ निवर्हन करने के निर्देश दिए।
अतिरिक्त जिला कलक्टर ने परीक्षा केन्द्रों पर विद्युत की पर्याप्त व्यवस्था करवाने, परीक्षा समय के दौरान परीक्षा केन्द्रों पर विद्युत कटौती नहीं करने, परीक्षों केन्द्रों पर सभी परीक्षा कक्षों में दीवार घड़ी लगवाने, जिन परीक्षा कक्षों में स्मार्ट बोर्ड एवं प्रोजेक्टर लगे हुए हैं उनको कवर करवाने, परिक्षार्थियों की चैकिंग हेतु पुलिस जवानों के पास कार्यशील एचएचएमडी मशीन की व्यवस्था करने संबंधी निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
परीक्षा के दौरान माकूल सुरक्षा व्यवस्था के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चिरंजीलाल मीणा को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है जो कि परीक्षा संबंधी पुलिस व्यवस्था हेतु परीक्षा समन्वयक एवं पुलिस अधीक्षक से सम्पर्क बनाए रखने का कार्य करेंगे। अतिरिक्त जिला कलक्टर ने सभी परीक्षा केन्द्रों पर पुलिस जाप्ते की पर्याप्त व्यवस्था रखने के साथ संवेदनशील परीक्षा केन्द्रों पर अतिरिक्त पुलिस जाप्ते की व्यवस्था कराने के निर्देश दिए। साथ ही महिला पुलिस कर्मियों की भी परीक्षा केन्द्रों पर नियुक्ति करने के निर्देश दिए।
उक्त परीक्षा के लिए 3 सतर्कता दलों का गठन भी किया गया है। उनके द्वारा परीक्षा के दौरान उन्हें आवंटित परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया जाएगा तथा परीक्षा समाप्ति के पश्चात् निरीक्षण रिपोर्ट कन्ट्रोल रूम प्रभारी को उपलब्ध कराई जाएगी। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर ने परीक्षा के दौरान सभी परीक्षा केन्द्रों पर विडियोग्राफी की पर्याप्त व्यवस्था के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। बैठक में संबंधित अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *