रिक्त-उचित-मूल्य-दुकानोंरिक्त उचित मूल्य दुकानों के आवंटन एवं प्राधिकार पत्र जारी करने की प्रक्रिया प्रारंभ

ram

झालावाड़। सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अन्तर्गत जिले की ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र की विभिन्न कारणों से रिक्त चल रही उचित मूल्य दुकानों के लिए इच्छुक एवं पात्र व्यक्तियों से राजस्थान खाद्यान्न एवं अन्य आवश्यक पदार्थ (वितरण का विनियमन) आदेश 1976 के खण्ड 3(1) के तहत राशन वितरण व्यवस्था का सुचारू रूप से संचालन सुनिश्चित करने हेतु रिक्त दुकानों पर नवीन उचित मूल्य दुकान आवंटन कर प्राधिकार पत्र जारी किए जाने की प्रक्रिया प्रारंभ की जानी है।
जिला कलक्टर (रसद) अजय सिंह राठौड़ ने बताया कि जिले में विभिन्न कारणों से कई उचित मूल्य दुकानों को रिक्त घोषित किया गया है जिनमें तहसील झालरापाटन के बोरदा में राहुल जैन कोड 15008, पचपहाड़ के आंकखेड़ी में महेन्द्र शर्मा कोड 7274, डग के रनायरा प्रथम में मानसिंह कोड 7413 व केलूखेड़ा में प्रभूलाल कोड 7866, अकलेरा के बोरबन्द प्रथम में जगदीशचन्द टेलर कोड 7337, असनावर के लावासन ढाबली में राकेश गुर्जर कोड 15015, नगर परिषद् झालावाड़ क्षेत्र में मोहनलाल वार्ड 3 कोड 1844, वार्ड 8 कोड 1971, मुस्कान स्वयं सहायता समूह वार्ड 6 कोड 2338, केसरीलाल वार्ड 25-।। कोड 24534 एव ंनगर पालिका भवानीमण्डी क्षेत्र के हरचरण सिंह वार्ड 18 कोड 2906 शामिल हैं।
उन्होंने कहा कि यदि किसी व्यक्ति एवं डीलर को इस संबंध में आपत्ति हो तो आदेश जारी होने की तिथि से 7 दिवस में जिला रसद कार्यालय में उपस्थित होकर अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *