झालावाड़। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान को अग्रणी राज्य बनाने के उद्देश्य से प्रदेश स्तर पर जयपुर में 9 से 11 दिसम्बर तक आयोजित होने वाली राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेन्ट समिट के तहत राज्य सरकार के निर्देशानुसार झालावाड़ जिले में 21 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे जिला स्तरीय राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टर मीट का आयोजन होटल मानसिंह पैलेस में किया जाएगा।
जिला स्तरीय राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टर मीट के मुख्य अतिथि ग्रामीण विकास, पंचायतीराज, आपदा प्रबंधन, सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग के राज्य मंत्री एवं झालावाड़ जिले के प्रभारी मंत्री ओटाराम देवासी रहेंगे तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में सचिव पर्यटन विभाग, कला, साहित्य, संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग एवं महानिदेशक जवाहर कला केन्द्र राजस्थान जयपुर एवं झालावाड़ जिले के प्रभारी सचिव डॉ. रवि जैन भी उपस्थित रहेंगे।
निवेशकों को प्रोत्साहित कर जिले में निवेश बढ़ाना है मुख्य उद्देश्य
जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित की जा रही राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेन्ट समिट का मुख्य उद्देश्य प्रत्येक जिले में स्थानीय स्तर के निवेशकों को जिले में विभिन्न क्षेत्रों में नए उद्योग प्रारंभ करने हेतु निवेश करने के लिए प्रोत्साहित करना है। इसी के तहत गत कई दिनों से जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र तथा रिको द्वारा जिला स्तरीय राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टर मीट की तैयारी की जा रही है तथा निवेशकों से सम्पर्क किया जा रहा है। इसी का प्रतिफल है कि बड़ी संख्या में निवेशक यहां उद्योग स्थापित करने के लिए रूचि दिखा रहे हैं। इससे जिले में लोगों को रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे।
जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र के महाप्रबंधक अमृतलाल मीणा तथा रिको के क्षेत्रीय प्रबंधक वी.के. विजय ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला स्तरीय राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टर मीट के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में निवेश के लिए एमओयू किए जाएंगे जिसके लिए अब तक कुल 38 एमओयू प्रस्ताव प्राप्त हो चुके हैं जिसमें 9 होटल एवं रिसोर्ट, 10 कृषि एवं खाद्य प्रसंस्करण, 4 मिनरल, 4 सोलर, 3 डेयरी तथा एक-एक केमिकल, उच्च शिक्षा, रियल एस्टेट, आईटी, मेटल, पेट्रोल पम्प, टेक्सटाइल एवं वेयरहाउस क्षेत्रों से सम्बंधित हैं। जिनसे निकट भविष्य में 535.65 करोड़ का निवेश तथा 2222 रोजगार सृजन होने की संभावना है।