काउंसलिंग सेंन्टरों पर तैयार करें पारिवारिक माहौल , सुदृढ़ करें सुविधाएं : जिला कलक्टर

ram

चूरू। जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने शुुक्रवार को जिला कलक्टर कक्ष में जिला स्तरीय महिला समाधान समिति, ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान‘, सखी वन स्टॉप सेंटर तथा महिला सुरक्षा एवं सलाह केन्द्र की जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक में आवश्यक दिशा- निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि काउंसलिंग सेंटरों पर समुचित सुविधाएं करते हुए पारिवारिक माहौल प्रदान करें। सेंटर पर आने वाली महिलाएं सहज महसूस करें व सरलता से अपनी परेशानियों रख सकें। इसके लिए की जाने वाली समस्त संभावनाएं देखें और सुविधाओं को सुदृढ़ करें। रंग -रोगन सहित गतिविधियों के साथ काउंसलिंग सेंटर को फैसिलिटेट करें। वेटिंग एरिया में बैठने आदि की सुविधाएं बेहतर बनाएं।

‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान‘ को लेकर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि जिला मुख्यालय स्थित अन्य ब्लॉकों में भी अभियान अंतर्गत की जाने वाली गतिविधियों के जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किए जाएं। जिले के अंतिम छोर तक के लोगों तक विभागीय पहुंच बनाएं। अभियान में सम्मिलित सभी विभाग आपसी समन्वय से काम करें। इसी के साथ बेटी जन्मोत्सव कार्यक्रम, जिला कलक्टर की ओर से जनप्रतिनिधियों, स्थानीय सरकारी कार्मिकों व मानदेयकर्मियों द्वारा राजकीय अस्पतालों में जन्मी प्रत्येक बालिका को बधाई संदेश का वितरण, अंतरराष्टीय व राष्टीय बालिका व महिला दिवस के आयोजन, जागरूकता एवं कठपुतली शो, कन्या वाटिका का संचालन आदि गतिविधियां आयोजित की जाएं। इसी के साथ नवाचार गतिविधियां भी आयोजित की जाएं।

उन्होंने चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को प्रथम एएनसी रजिस्टेशन बढ़ाने के लिए अधिकतम प्रयास करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिले के सभी कार्यालयों में आंतरिक समाधान समिति, कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न (निवारण, प्रतिषेध एवं प्रतितोष) अधिनियम, 2013 पर कार्यशाला, महिला सुरक्षा एवं सलाह केन्द्र, सखी वन स्टॉप सेंटर को लेकर विस्तृत निर्देश दिए।

इस अवसर पर जिला कलक्टर सुराणा ने कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न (निवारण, प्रतिषेध एवं प्रतितोष) अधिनियम, 2013 के पोस्टर का विमोचन किया।

इस दौरान जिला स्तरीय महिला समाधान समिति सदस्य संतोष तालणियां, डीएलआर शुभकरण, आईसीडीएस उपनिदेशक डॉ नरेन्द्र शेखावत, एसीएमएचओ डॉ अहसान गौरी, एपीआरओ मनीष कुमार, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक नगेन्द्र राठौड़, सहायक निदेशक बृजेन्द्र दाधीच, श्रम निरीक्षक खेमचंद, पीसीपीएनडीटी समन्वयक राजकुमार, संरक्षण अधिकारी जयप्रकाश, जेडर स्पेशलिस्ट ज्ञानप्रकाश गोदारा, सखी केन्द्र प्रबंधक पूनम सहित अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *