जिला कलेक्ट्रेट में पिलाया गया इम्यूनोबूस्टर काढ़ा

ram

बून्दी। जिला कलेक्टर अक्षय गोदारा ने शुक्रवार को जिला आयुर्वेद चिकित्सालय द्वारा चलाए जा रहे इम्यूनिटी महाभियान के दूसरे चरण की शुरुआत की, जिसमें जिला कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित विभिन्न कार्यालयों में इम्यूनोबूस्टर काढ़ा पिलाया गया। जिला आयुर्वेद चिकित्सालय प्रभारी डॉ सुनील कुशवाह ने बताया कि इम्यूनिटी बढ़ाकर सामान्य संक्रमण, मौसमी बीमारियों से बचने के लिए आरोग्य समिति के सहयोग से चलने वाले इस महाभियान में आयुर्वेदिक औषधियों से निर्मित इम्यूनोबूस्टर काढ़ा बनाकर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में पिलाया जायेगा।
इस अवसर पर जिला कलेक्टर अक्षय गोदारा ने आमजन से स्वस्थ रहने के लिए आयुर्वेद के सिद्धांतों (दिनचर्या, ऋतुचर्या, स्वस्थ जीवनशैली, योग प्राणायाम को अपनाने की अपील भी की।
इस अवसर पर बूंदी एसडीएम एचडी सिंह, आयुर्वेद उपनिदेशक डॉ मालती पारीक, आरोग्य समिति के सचिव डॉ सुनील कुशवाह, आरोग्य समिति के वरिष्ठ पदाधिकारी केसी वर्मा, महेश पाटौदी, चंद्रप्रकाश सेठी मौजूद रहे ।इस अवसर पर वरिष्ठ कंपाउंडर रामप्रकाश वर्मा, जाकिर हुसैन ने अपनी सेवाएं दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *