पॉप बॉय बैंड ‘वन डायरेक्शन’ के सदस्य और गायक लियाम पेन के निधन ने दुनिया को हैरान कर दिया है। बुधवार को, अर्जेंटीना के ब्यूनस आयर्स के एक होटल की तीसरी मंजिल से गिरकर गायक की मौत हो गयी। जिस जगह गायक गिरे थे, वहां प्रशंसकों का जमावड़ा लगा हुआ है। लोग दूर-दूर से आकर लियाम को श्रद्धांजलि दे रहे हैं। जो लोग उस जगह पर नहीं जा पा रहे हैं, वह सोशल मीडिया पर शोक व्यक्त कर रहे हैं।
इन सब के बीच लियाम के अंतिम पलों के जुड़ी जानकारी सामने आयी है। फैंस के मुताबिक, मरने से एक घंटे पहले गायक स्नैपचैट पर एक्टिव थे। उन्होंने स्नैपचैट पर अपनी सेल्फी और वीडियो साझा की थी। फैंस ने इसके स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर साझा किए हैं। वीडियो में, लियाम डाइनिंग टेबल पर बैठे हुए फैंस को बताते दिखाई दे रहे हैं कि कैसे वह और उनके दोस्त देर तक सोए थे। उन्होंने कहा, ‘अर्जेंटीना में यहाँ बहुत बढ़िया दिन है। यह नाश्ते की टेबल है, बस कॉफ़ी और नाश्ते का आनंद ले रहे हैं, भले ही दोपहर 1 बजे हो।’

आखिरी वक्त में खुश थे गायक, नाश्ते का ले रहे थे आनंद, फिर कैसे हुई मौत?
ram