अपना घर आश्रम का निराश्रित असहाय प्रभु स्वरूप रहित राजस्थान अभियान का हुआ शुभारंभ

ram

बूंदी। माँ माधुरी बृज वारिस सेवा सदन “अपना घर “ भरतपुर तथा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त तत्वावधान में विशेष रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है। सम्पूर्ण राजस्थान में इस अभियान के अंतर्गत सार्वजनिक ,धर्मिक स्थल ,रेलवे स्टेशन एवं बस स्टैंड आदि के आसपास पड़े हुए एवं घूमते हुए लावारिस बीमार महिला एवं पुरुष को रेस्क्यू कर अपना घर आश्रमों में आश्रय देने का अभियान 14 अक्टूबर से कोटा संभाग में प्रारंभ किया जा चुका है ।
यह रेस्क्यू अभियान 14-15 अक्टूबर तक कोटा में रहा था यहाँ कुल आठ लोगों को आश्रय दिया गया। जिसमें चार महिला और चार पुरुष हैं।
जिला कलक्‍टर अक्षय गोदारा ने बुधवार को एंबुलेंस को झंडी दिखाकर रेस्क्यू अभियान का शुभारंभ किया।
इस दौरान सामाजिक न्‍याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक रामराज मीणा, अपना घर रेस्क्यू अभियान के संभाग प्रभारी विनोद कुमार सिंहल भी मौजूद रहे। कोटा संभाग के प्रभु जनों को रेस्क्यू के लिए हेल्प लाइन नम्बर 8764396812, 7231809943 या 9352612939 पर सूचित किया जा सकता है।
इस अवसर पर संभाग प्रभारी विनोद कुमार सिंहल, संरक्षक राजेश शर्मा , महिला प्रमुख प्रतिभा शर्मा के अतिरिक्त अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे। बूंदी से बुधवार को एक महिला और तीन पुरुषों को रेस्क्यू कर अपना घर आश्रम कोटा में आश्रय दिया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *